चीन के हुनान प्रांत में कई वाहन एक दूसरे से टकरा गए जिसमें 16 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय अधिकारियों ने ये जानकारी दी।
शाम करीब 5 बजे कुल 49 वाहन एक दूसरे से टकरा गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, हुनान प्रांत के राजमार्ग यातायात पुलिस विभाग के अनुसार शनिवार को एक्सप्रेसवे पर ये हादसा हुआ।
दुर्घटनाओं में 66 लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें से आठ गंभीर रूप से घायल हैं लेकिन उनकी हालत स्थिर है।
हादसे की जांच चल रही है।
आपातकालीन प्रबंधन मंत्रालय ने बचाव कार्य के लिए दुर्घटना स्थल पर एक कार्य दल भेजा है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS