/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/30/gandhi-in-dubai-39.jpg)
संयुक्त अरब अमीरात ने जारी किया डाक टिकट (Image Credit: Supplied)
दुबई में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती ( 150th Birth Anniversary of Mahatma Gandhi) के उपलक्ष्य में बुधवार दो अक्टूबर (Gandhi Jayanti) को चार किलोमीटर लंबी 'पीस वॉक' (शांति पदयात्रा) का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हर वर्ग के लोग शामिल होंगे. खलीज टाइम्स के अनुसार, भारत का महावाणिज्यदूतावास स्थानीय समुदाय के सदस्यों और सरकारी विभागों जैसे दुबई खेल परिषद व दुबई नगर पालिका के साथ मिलकर कार्यक्रमों का आयोजन करेगा.
पीस वॉक से इतर चित्रकला और वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन इन कार्यक्रमों में किया जाएगा. इसके अलावा बच्चों के लिए सोलर लैंप्स को असेंबल करने हेतु वर्कशॉप का भी आयोजन किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः महात्मा गांधी के 4 बेटों में से यह था सबसे प्रिय, इसने की पिता से बगावत
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में यह जश्न जनवरी 2020 तक जारी रहेगा. दुबई में भारत के महावाणिज्यदूत विपुल ने कहा, "2018 से ही जश्न का शुभारंभ हो चुका है और इसकी शुरुआत बुर्ज खलीफा पर महात्मा गांधी की शिक्षा को दर्शाकर की गई थी." उन्होंने कहा, "महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर गांधी-जायद संग्रहालय का उद्घाटन किया जाएगा. इसके अलावा महावाणिज्यदूतावास में अन्य कार्यक्रम भी किए जाएंगे."