Pakistan में तोड़ा 150 साल पुराना मंदिर, पुलिस ने हमलावरों को दी सुरक्षा

मंदिर को गिराने की घटना शुक्रवार देर रात देखी गई. इस दौरान इलाके में बिजली गुल थी.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
pakistan

pakistan( Photo Credit : social media)

पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पाक के बड़े शहर कराची में हिंदुओं के 150 साल पुराने मंदिर को रात के अंधेरे में पूरी तरह के तबाह कर दिया गया. इस दौरान हैरान कर देने वाली बात है कि यह घटना पुलिस की देखरेख में हुई. ऐसा बताया जा रहा है कि जब सुबह मंदिर के पु​जारी पहुंचे तो उन्हें 150 साल पुराना मंदिर पूरी तरह से ध्वस्त मिला. इसका नाम मरी माता मंदिर था. इस मंदिर की लोकेशन कराची के भीड़भाड़ वाले सोल्जर बाजार में मौजूद थी. 

Advertisment

पुलिस की मौजूदगी में गिराया पुराना मंदिर

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मंदिर को गिराने की घटना शुक्रवार देर रात देखी गई. इस दौरान इलाके में बिजली गुल थी. इस दौरान खुदाई करने वाली और मकान तोड़ने वाली मशीन इलाके में पहुंची. उसने मंदिर की बाहरी दीवार को तो बरकरार रखा, मगर परिसर के अंदर पूरी संरचना को ध्वस्त कर दिया. स्थानीय निवासियों के अनुसार बुलडोजर अन्य उपकरणों को चलाने वाले लोगों को पुलिस का सपोर्ट प्राप्त था. उस वक्त पुलिस वाहन भी घटनास्थल पर मौजूद था.

ये भी पढ़ें: Delhi: केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ कांग्रेस आप के साथ, राघव चड्ढा ने बोली यह बात

इसका निर्माण 150 साल पहले किया गया था

यह मंदिर कराची में स्थिति है. मरी माता मंदिर मुखी चोहितराम रोड पर मौजूद है. यह सोल्जर बाजार पुलिस स्टेशन के बिल्कुल पास है. यह काफी पुराना मंदिर है. ऐसा कहा जा रहा है कि इसका निर्माण 150 साल पहले किया गया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लोगों ने इसके आंगन में दबे पुराने खजाने के बारे में सुना है. रिपोर्ट के अनुसार,  यह मंदिर करीब 400 से 500 वर्ग गज में फैला हुआ है. इस मंदिर में अतिक्रमण करने वालों की पहले से ही नजरें गड़ी हुईं थीं. एक बार मंदिर पर कब्जे की कोशिश भी की गई. 

Source : News Nation Bureau

newsnation hindu temple demolished Pakistan Hindu temple Pakistan Hindu temple in Karachi pakistan newsnationtv
      
Advertisment