ब्रिटेन ने 150 जिहादियों और अपराधियों से नागरिकता छीनी: रिपोर्ट

सरकार ने यह कदम इस आशंका में उठाया है कि आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट का खात्मा होने पर सीरिया से आतंकी वापस लौट सकते हैं।

सरकार ने यह कदम इस आशंका में उठाया है कि आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट का खात्मा होने पर सीरिया से आतंकी वापस लौट सकते हैं।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
ब्रिटेन ने 150 जिहादियों और अपराधियों से नागरिकता छीनी: रिपोर्ट

ब्रिटेन ने छीनी नागरिकता

ब्रिटेन ने करीब 150 से ज्यादा जिहादियों व दूसरे अपराधियों से उनकी नागरिकता छीन ली और उन्हें वापस लौटने से प्रतिबंधित कर दिया है।

Advertisment

'गार्डियन' ने 'संडे टाइम्स' की रिपोर्ट के हवाले से कहा कि सरकार ने यह कदम इस आशंका में उठाया है कि आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट का खात्मा होने पर सीरिया से आतंकी वापस लौट सकते हैं।

आधिकारिक आंकड़े व सुरक्षा सूत्रों के हवाले से संडे टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि 40 से ज्यादा संदिग्धों से इस साल पासपोर्ट रखने का अधिकार वापस ले लिया गया है।

इसमें कहा गया कि उन सभी की नागरिकता वापस ले ली गई है जिन्होंने सीरिया की यात्रा की है। इसमें बंदूकधारी व 'जिहादी दुल्हनें' शामिल हैं।

डाकोला पर तनाव के बीच चीन का शक्ति प्रदर्शन, जिनपिंग बोले- चीनी सेना में हर दुश्मन से लड़ने की क्षमता

Source : IANS

London passport British UK Jihadists
      
Advertisment