तंजानिया के राष्ट्रपति सामिया सुलुहू हसन ने कहा है कि कोरोना महामारी के बीच 2021 में सिर्फ 14 लाख पर्यटक ही पूर्वी अफ्रीकी देश घूमने आए, जिससे पर्यटन उद्योग बुरी तरह प्रभावित हुआ।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, नए साल के स्वागत संबोधन में राष्ट्रपति हसन ने कहा कि 2020 में सिर्फ 620,867 पर्यटक ही घूमने आए। उसी साल तंजानिया और दुनिया भर के कई अन्य देशों में महामारी के मामलों की सूचना मिली थी।
उन्होंने राज्य द्वारा संचालित तंजानिया ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन द्वारा प्रसारित अपने संबोधन में कहा तंजानिया में साल 2021 में पर्याटकों की संख्या में वृद्धि हुई। तकरीबन 779,133 पर्यटक घूमने आए।
उन्होंने आगे कहा, हमारी उम्मीदें हैं कि पर्यटन उद्योग 2022 में और ज्यादा बढ़ेगा।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS