अमेरिका के अलाबामा और जॉर्जिया में आए बवंडर में 14 लोगों की मौत

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, इलाके में काफी नुकसान भी हुआ

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, इलाके में काफी नुकसान भी हुआ

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
अमेरिका के अलाबामा और जॉर्जिया में आए बवंडर में 14 लोगों की मौत

प्रतीकात्मक फोटो

अमेरिकी प्रांत अलाबामा और जॉर्जिया में आए बवंडर से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई. नेशनल वेदर सर्विस (एनडब्ल्यूएस) के मुताबिक, रविवार दोपहर अलाबामा और जॉर्जिया में कम से कम एक दर्जन बार बवंडर की घटनाएं दर्ज की गईं.शेरिफ जे जोन्स ने 'सीएनएन' को बताया, "इलाके में काफी नुकसान हुआ है."उन्होंने कहा कि गंभीर रूप से घायल कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.खराब मौसम के चलते रविवार शाम को बचाव व खोज अभियान प्रभावित हुआ. 

Advertisment

ये भी पढ़ें - गोरखपुर में AIIMS की OPD शुरू, जानें किन-किन रोगों का हो सकता है इलाज

अलाबामा के गवर्नर के आइवी ने प्रांत में आपातकाल की स्थिति को बढ़ा दिया है जो पिछले महीने तूफान और खराब मौसम के कारण जारी की गई थी.

Source : IANS

America injured killed Georgia Alabama wasington Whirlwind
      
Advertisment