अफ्रीकी देश कैमरून में जनसंहार में 22 लोगों की मौत,14 बच्चे शामिल

अफ्रीकी देश कैमरून के एक आंग्लभाषी क्षेत्र में जनसंहार में 22 ग्रामीण मारे गए जिसमें 14 बच्चे भी शामिल हैं.

अफ्रीकी देश कैमरून के एक आंग्लभाषी क्षेत्र में जनसंहार में 22 ग्रामीण मारे गए जिसमें 14 बच्चे भी शामिल हैं.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
अफ्रीकी देश कैमरून में जनसंहार में 22 लोगों की मौत,14 बच्चे शामिल

UN( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

अफ्रीकी देश कैमरून के एक आंग्लभाषी क्षेत्र में जनसंहार में 22 ग्रामीण मारे गए जिसमें 14 बच्चे भी शामिल हैं. संयुक्त राष्ट्र (UN) ने यह जानकारी दी. विपक्षी पार्टी ने सेना पर हत्या के आरोप लगाए हैं. संयुक्त राष्ट्र की संस्था ओसीएचए के स्थानीय अधिकारी जेम्स नुनन ने रविवार को एएफपी से कहा कि उत्तर पश्चिमी क्षेत्र के नटुम्बो गांव में शुक्रवार को हथियारबंद लोगों ने हत्याएं कीं.

Advertisment

नुनन ने कहा कि इसमें 22 नागरिक मारे गए जिसमें एक गर्भवती महिला और कई बच्चे शामिल हैं. मृतकों में 14 नाबालिग बच्चे शामिल हैं जिनमें से नौ की उम्र पांच साल से भी कम है. नुनन के अनुसार मारे गए बच्चों में से 11 लड़कियां हैं.

कैमरून के उत्तर पश्चिमी और दक्षिण पश्चिमी क्षेत्र में अंग्रेजी भाषी अल्पसंख्यक रहते हैं और इस क्षेत्र में अलगाववादियों और सरकार के बीच तीन साल से संघर्ष की स्थिति बनी हुई है. 

Source : Bhasha

children UN massacre Cameroon
Advertisment