तुर्की में हुए बम धमाके मे 13 सैनिकों की मौत, 48 घायल

तुर्की में हुए कार बम धमाके में 13 सैनिक मारे गए हैं। बम धमाके में दर्जन भर से अधिक लोग घायल हो गए है। शनिवार को हुए बम धमाके में 48 सैनिक घायल हुए थे। तुर्की के अनातोलिया शहर में बम धमाका हुआ था।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
तुर्की में हुए बम धमाके मे 13 सैनिकों की मौत, 48 घायल

फाइल फोटो

तुर्की में हुए कार बम धमाके में 13 सैनिक मारे गए हैं। बम धमाके में दर्जन भर से अधिक लोग घायल हो गए है। शनिवार को हुए बम धमाके में 48 सैनिक घायल हुए थे। तुर्की के अनातोलिया शहर में बम धमाका हुआ था।

Advertisment

इससे पहले 10 दिसंबर को इस्तांबुल के फुटबॉल स्टेडियम में हुए बम धमाके में 44 लोग मारे गए थे। 2016 में तुर्की में कई बम धमाके हुए हैं और इसकी जिम्मेदारी कुर्दिश आतंकियों ने ली है। इसके अलावा तुर्की आतंकी संगठन आईएस के निशाने पर भी रहा है।

जून में भी अतातुर्क एयरपोर्ट पर आत्मघाती हमला हुआ था जिसमें 47 लोगों की मौत हो गई थी। इसके अलावा एक अन्य शहर गाजीनतेप में हुए हमले में 34 बच्चों समेत 57 लोग मारे गए थे।

HIGHLIGHTS

  • तुर्की में हुए कार बम धमाके में 13 सैनिक मारे गए हैं
  • बम धमाके में दर्जन भर से अधिक लोग घायल हो गए है
  • शनिवार को हुए बम धमाके में 48 सैनिकों के घायल होने की खबर है

Source : News State Bureau

Turkey Bomb Blast
      
Advertisment