कनाडा में सिरफिरे ने 13 लोगों की गोली मारकर हत्या की, मुठभेड़ में मारा गया हमलावर

कनाडा (Canada) के नोवा स्कोटिया (Nova Scotia) प्रांत में 12 घंटे की गोलीबारी में कम से कम 13 लोग मारे गए हैं. बाद में पुलिस मुठभेड़ में हमलावर भी मारा गया.

कनाडा (Canada) के नोवा स्कोटिया (Nova Scotia) प्रांत में 12 घंटे की गोलीबारी में कम से कम 13 लोग मारे गए हैं. बाद में पुलिस मुठभेड़ में हमलावर भी मारा गया.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Canada Shooting Gunmen Killed

12 घंटे तक बंदूकधारी ने लोगों को खोज-खोज कर मारा.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

कनाडा (Canada) के नोवा स्कोटिया (Nova Scotia) प्रांत में 12 घंटे की गोलीबारी (Shooting)में कम से कम 13 लोग मारे गए हैं. रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) ने इस बात की जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने प्रांत के डार्टमाउथ में नोवा स्कोटिया आरसीएमपी के चीफ सुपरिटेंडेंट क्रिस लेदर द्वारा रविवार शाम की गई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के हवाले से कहा, 'रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस के एक अधिकारी सहित प्रांत भर में कई स्थानों पर कम से कम 13 लोग मारे गए हैं.'

Advertisment

यह भी पढ़ेंः योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का निधन, एम्स में चल रहा था इलाज

लोगों की खोज जारी
लेदर ने कहा, 'ऐसे और भी लोग हो सकते हैं, जो हमले में घायल हो गए हो और उन्हें अभी तक खोजा नहीं गया हो, जांच जारी है.' गनमैन की पहचान 51 वर्षीय गैब्रियल वोर्टमैन के रूप में हुई है. नोवा स्कोटिया की राजधानी हैलिफैक्स से लगभग 130 किलोमीटर उत्तर में स्थित पोर्टापिक में शनिवार देर रात पुलिस की वर्दी पहनकर उसने शूटिंग की घटना को अंजाम दिया.

यह भी पढ़ेंः चीन के वुहान में जिस लैब में रखा था कोरोना वायरस, टूटी हुई मिली उसकी सील, PHOTO VIRAL

घेराबंदी कर शूटर को घेरा
इमरजेंसी नंबर 911 पर पुलिस को एक घर में गोलीबारी से संबंधित कई कॉल प्राप्त हुई, जिसके बाद पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और घटना स्थल पर अंदर और बाहर कई हताहत उन्हें दिखाई दिए. लेदर ने कहा, 'ये बेहद तुरंत हुआ और यह एक अराजक दृश्य था.' हमलावर की तलाश शुरू करते हुए पोर्टापिक में पूरे क्षेत्र की घेराबंदी करके पुलिस ने इलाके के लोगों से कहा कि वह अपने घरों से बाहर ना निकलें और दरवाजों को भीतर से बंद कर लें.

यह भी पढ़ेंः सुनील गावस्‍कर ने की शोएब अख्‍तर की तारीफ, बोले- वाह मजा आ गया, लेकिन क्‍यों

महिला पुलिस अधिकारी की भी मौत
पुलिस ने गनमैन का पीछा शुरू किया. इस दौरान हमलावर के साथ हुई मुठभेड़ में एक महिला पुलिस अधिकारी की मौत हो गई और एक अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गया. हैलिफैक्स से लगभग 35 किलोमीटर उत्तर में एक गैस स्टेशन के पास पुलिस ने हमलावर को मार गिराया. कनाडा के प्राइम मिनिस्टर जस्टिन ट्रूडो ने घटना को लेकर एक बयान में अपनी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा, 'भयानक हमले से प्रभावित हुए प्रत्येक व्यक्ति के प्रति मेरी संवेदनाएं. मैं पुलिस को उनकी कड़ी मेहनत और अधिकारियों के सहयोग के लिए लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं.'

HIGHLIGHTS

  • कनाडा में गोलीबारी में कम से कम 13 लोग मारे गए.
  • हमले में घायल अन्य लोगों की तलाश का भी काम जारी.
  • बाद में मुठभेड़ में पुलिस ने हमलावर को मार गिराया.
encounter Canada Mass Shotting Nova Scotia Gunman
Advertisment