शारजाह में जलती जहाज से 13 भारतीय बचे, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

अग्निशमनकर्मी तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गए और चालक दल के सदस्यों को समय रहते निकाल लिया

अग्निशमनकर्मी तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गए और चालक दल के सदस्यों को समय रहते निकाल लिया

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
शारजाह में जलती जहाज से 13 भारतीय बचे, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

प्रतीकात्मक फोटो

खालिद बंदरगाह के पास शारजाह क्रीक में लंगर डाले एक जलते कार्गो पोत से कम से कम 13 भारतीयों को बुधवार को बचा लिया गया. गल्फ न्यूज की रपट के अनुसार, पोत पर 6,000 गैलन डीजल, 120 निर्यातित वाहन और 300 वाहन टायर लदे हुए थे, और ये सभी भयानक आग में स्वाहा हो गए. शारजाह नागरिक उड्डयन के महानिदेशक, कर्नल समी अल नकबी ने कहा कि अग्निशमनकर्मी तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गए और चालक दल के सदस्यों को समय रहते निकाल लिया, जिसके कारण कोई हताहत नहीं हुआ.

घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है

Advertisment

रपट के अनुसार, पुलिस संचाल कक्ष को आग के बारे के सुबह 6.44 बजे एक काल प्राप्त हुई, और अग्निशमनकर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए और आग पर सुबह 7.25 बजे तक नियंत्रण कर लिया. कर्नल नकबी ने कहा कि कूलिंग अभियान अपराह्न् दो बजे तक पूरा हो गया. उन्होंने कहा कि बचाए गए चालक दल के सदस्यों का प्राथमिक इलाज किया गया.

HIGHLIGHTS

  • कार्गों जहाज में लगी भीषण आग
  • सभी को सुरक्षित निकाल लिया
  • कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू

Source : IANS

World News india-news cargo ship Sharjah fire ship carnal nakvi
Advertisment