121 साल पुरानी कैडबरी चॉकलेट नीलामी को तौयार... जानें रोचक इतिहास!

इंग्लैंड में 121 साल पुरानी कैडबरी चॉकलेट नीलाम होने वाली है. इसका इतिहास खाफी रोचक है, ये साल 1902 में इंग्लैंड के नए किंग और क्वीन की ताजपोशी के मौके पर बनाई गई थी.

author-image
Sourabh Dubey
New Update
121 year old cadbury chocolate

old-cadbury-chocolate( Photo Credit : google)

नीलाम होगी 121 साल पुरानी कैडबरी चॉकलेट! खबर इंग्लैंड से है, जहां एक करीब 100 से भी ज्यादा साल बुरानी कैडबरी चॉकलेट नीमाली के लिए तैयार है. दरअसल वो साल था 1902, जब इंग्लैंड के नए किंग और क्वीन की ताजपोशी होनी थी. इस दौरान पूरे इंग्लैंड में जश्न का माहौल था. इसी के उपलक्ष्य में कैडबरी द्वारा ये चॉकलेट बनाई गई थी, जिसे इंग्लैंड के बच्चों में बांटा गया था. हालांकि उस दौर में चॉकलेट खुद से खरीद कर खा पाना भी बड़ी बात थी, ऐसे में जब एक 9 साल की बच्ची को ये चॉकलेट मिली तो उसने इसे हमेशा-हमेशा के लिए संभाल कर रख लिया...

Advertisment

दरअसल हमने अक्सर तरह-तरह की चीजों को नीलाम होते देखा या सुना है. कई बार कुछ पुरानी चीजें, तो कई बार कुछ बेहद ही विचित्र. मगर इस बार इंग्लैंड में जिस चीज की नीलामी की तैयारी है, वो पुराना और विचित्र दोनों ही है. ब्रिटेन में 121 साल पुरानी कैडबरी चॉकलेट नीलामी होने को तैयार है, जिसे अपने आप में अद्भुत माना जा रहा है. तो आइये जानें कौन है इस 121 साल पुरानी कैडबरी चॉकलेट का असल मालिक और क्या है इसका अनोखा इतिहास...

publive-image

खास मौके पर खास चॉकलेट

बता दें कि ये 121 साल पुरानी चॉकलेट वेनिला फ्लेवर में है, जिसे साल 1902 में 9 साल की मेरी एन ब्लैकमोर को दिया गया था, जो उस वक्त स्कूल में पढ़ती थी. दरअसल वो वक्त इंग्लैंड के किंग एडवर्ड VII और क्वीन एलेग्जेंड्रा की ताजपोशी का था. पूरे ब्रिटेन से सभी इस एतिहासिक मंजर को अपनी आंखों से कैद करने पहुंचे थे, इसी बीच इस खास मौके पर कैडबरी कंपनी ने ये खास चॉकलेट बनाई थी, जिसे बच्चों को बांटा गया था.

publive-image

इन बच्चों में मेरी एन ब्लैकमोर भी शामिल थी, जहां अन्य बच्चों ने चॉकलेट को फौरन खाना पसंद किया, वहीं मेरी ने इसे बेशकीमती मान महाराजा की ताजपोशी की याद में संभाले रखती है. इसके बाद पीढ़ी दर पीढ़ी ये खास चॉकलेट मेरी के परिवार में यूं ही खास बनी रहती है, इसे कोई खाता नहीं, बल्कि संभाले रखा जाता है. मगर अब करीब 121 साल बाद, मेरी की 72 साल की पोती जीन थॉम्पसन ने इसे नीलाम करने का फैसला किया गया है. 

कितने में होगी नीलामी?

फिलहाल मेरी की पोती जीन इस चॉकलेट का टिन का डब्बा लेकर हैनसन के ऑक्शनियर्स के पास पहुंची, जहां उन्होंने नीलामी में इसकी अपेक्षित कीमत के बारे में बताया है, उनके मुताबिक इस 121 साल पुरानी चॉकलेट के लिए कम से कम £100 से £150 (लगभग 16 हजार रुपये) तक कीमत मिल सकती है, हालांकि उनका ये भी कहना है कि इससे ज्यादा भी कीमत मिल सकती है. 

Source : News Nation Bureau

Viral News King Edward VII coronation auction king coronation trending news 121 year cadbury chocolate 121 year old cadbury chocolate Viral trending news
      
Advertisment