भारतीय-अमेरिकियों को ट्रंप की ओर खींच रहे हैं 12 कारण

अमेरिका (US) में राष्ट्रपति चुनाव (President Elections) में भारतीय-अमेरिकी 12 कारणों से देश के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के समर्थन में आगे आ रहे हैं.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Donald Trump

पीएम नरेंद्र मोदी संग दोस्ती काम आ रही डोनाल्ड ट्रंप के लिए.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

अमेरिका (US) में राष्ट्रपति चुनाव (President Elections) में भारतीय-अमेरिकी 12 कारणों से देश के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के समर्थन में आगे आ रहे हैं, जिनमें से एक कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ उनकी मित्रता है. ट्रंप के चुनाव प्रचार अभियान में लगे एक दल द्वारा किए गए सर्वेक्षण में यह दावा किया गया है. ‘ट्रंप विक्ट्री इंडियन अमेरिकन फाइनेंस कमेटी’ के सह अध्यक्ष अल मैसन और उनके दल के सर्वेक्षण के अनुसार देश के पूर्व राष्ट्रपतियों और डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन के विपरीत ट्रंप प्रशासन भारत के आंतरिक मामलों, खासकर कश्मीर जैसे मामलों से दूर रहा है. इसके अलावा वैश्विक मंच पर भारत का दर्जा ऊंचा करने में ‘ट्रंप की स्पष्ट भूमिका’ एक अन्य अहम कारण है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः सार्क बैठक में बोले जयशंकर- आतंकवाद से जुड़ी चुनौतियों से निपटें

ट्रंप-मोदी फैक्टर सबसे बड़ा कारण
सर्वेक्षण में कहा गया है, ‘यह मुख्य रूप से ट्रंप-मोदी फैक्टर के बारे में है.’ इसमें कहा गया है कि भारतीय-अमेरिकियों का काफी हद तक यह मानना है कि आगामी चार साल में मोदी और ट्रंप के मिलकर काम करने से वैश्विक मंच पर चीन को रोकने में मदद मिलेगी. सर्वेक्षण में कहा गया है कि इनके अलावा, चीन के खिलाफ ट्रंप के कड़े रवैये, ‘देश को युद्ध की स्थिति में ले जाने के बजाए शांति कायम करने की कोशिश करने’, कोविड-19 से पहले ‘अमेरिका का आर्थिक पुनरुद्धार और वैश्विक महामारी से उचित तरीके से निपटने’ आदि के कारण भारतीय-अमेरिकी ट्रंप की ओर आकर्षित हो रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः मोदी सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए किया बड़ा फैसला, इतने रुपये की होगी बचत

भारत-अमेरिका संबंध चीन के खिलाफ
इसमें कहा गया है, ‘ट्रंप ने वैश्विक मंच पर भारत का दर्जा बढ़ाया है. निस्संदेह, इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका को लेकर दक्ष नीति को जाता है. भारत और अमेरिका के संबंध मजबूत हैं. भारत और अमेरिका के बीच मजबूत संबंधों का श्रेय ट्रंप और मोदी को जाता है.’ सर्वेक्षण में कहा गया है, ‘भारत में हर भारतीय-अमेरिकी के माता-पिता, भाई, बहन, मित्र हैं या कोई कारोबार है. वे चाहते हैं कि भारत का सम्मान हो और उसकी चीन से रक्षा हो. ट्रंप ऐसा कर सकते हैं. उन्हें डर है कि ट्रंप की गैरमौजूदगी में, चीन भारत के साथ युद्ध शुरू कर सकता है.’ सर्वेक्षण में कहा गया है कि संभावित भारतीय अमेरिकी मतदाताओं में से 50 प्रतिशत मतदाता ट्रंप के पक्ष में मतदान करेंगे.

पीएम नरेंद्र मोदी अमेरिकी प्रेसिडेंशियल इलेक्शन US Donald Trump US-India American Presidential Elections PM Narendra Modi डोनाल्ड ट्रंप भारत-अमेरिका
      
Advertisment