ब्राजील में बैंक लूट के प्रयास में 12 की हुई मौत

बैंक लूटने वाले कई लोग बचकर भागने में सफल रहे.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
ब्राजील में बैंक लूट के प्रयास में 12 की हुई मौत

गिरोह और पुलिस के बीच चली गोलीबारी में 12 लोगों की मौत हो गई.

ब्राजील में बैंक लूटने वाले गिरोह और पुलिस के बीच गोलीबारी में 12 लोगों की मौत हो गई. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, यह गोलीबारी सेरा के मिलाग्रेस में शुक्रवार को उस समय हुई, जब हथियारबंद समूह के 30 लोगों ने लोगों को बंधक लगाकर दो बैंकों को लूटने की कोशिश की लेकिन पुलिस मौके पर पहुंच गई. मिलाग्रेस के मेयर लेल्सन लान्डिम ने कहा कि बैंक लूट के लिए मौके पर पहुंचने से पहले अपराधियों ने एक ट्रक चुराया था. पुलिस को इसका पता चलते ही गोलीबारी शुरू हो गई, जो 20 मिनट तक चली. इसमें कुछ बंधकों की मौत हो गई, जिनमें कुछ बच्चे भी थे, जिन्हें उनके माता-पिता के साथ बंधक बनाया गया था.

Advertisment

बैंक लूटने वाले कई लोग बचकर भागने में सफल रहे. पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए अभियान चला रही है. लान्डिम ने कहा कि मारे गए लोगों में से छह लुटेरे थे जबकि बाकी बंधक बनाए गए लोग थे.

Source : IANS

Brazi ब्राजील बैंक लूट बैंक लूटने वाले Bank Loot
      
Advertisment