अफगानिस्तान बम धमाके में 12 की मौत, तालिबान ने ली जिम्मेदारी

अफगानिस्तान में हुए बम धमाके में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है. अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है.

अफगानिस्तान में हुए बम धमाके में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है. अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Controversial statement of MLA

तालिबान से शांति वार्ता का अंजाम भुगतता देश.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

अफगानिस्तान में हुए बम धमाके में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है. अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है. प्रांतीय सरकार ने अपने एक बयान में इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि शनिवार सुबह एक कार बम हमले में नंगरहार के शिरजाद जिले में सेना के एक ठिकाने को निशाना बनाया गया. सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा, धमाके के बाद मीडिया को भेजे गए अपने एक बयान में तालिबानियों ने इसकी जिम्मेदारी ली है.

Advertisment

अपने एक बयान में आतंकवादी समूह के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा, 'सेना के ठिकाने को निशाना बनाकर किए गए एक आत्मघाती हमले में 50 सैनिक मारे गए और घायल हुए हैं.' हालांकि, हमले को लेकर किए गए इस दावे की जांच अभी बाकी है. यहां बाद में पुलिस डिस्ट्रिक्ट 5 में काबुल के पोल-ए-कंपनी इलाके में चुंबकीय बम के एक पुलिस वैन से टकराने की वजह से एक और नागरिक के घायल होने की सूचना मिली है.

पुलिस प्रवक्ता फरदौज फरामर्ज ने कहा, इसके घंटों बाद काबुल शहर के पुलिस डिस्ट्रिक्ट 4 में सलीम कारवां इलाके में एक और बम के कार संग टकराने से विस्फोट हुआ, जिसमें एक की जान गई है और तीन अन्य घायल हुए हैं. प्रांतीय पुलिस के प्रवक्ता जमाल बारिकजई ने पुष्टि करते हुए कहा, कंधार प्रांत के पंजवेई जिले में सड़क किनारे एक बम के रिक्शा से टकराने से फिर से एक विस्फोट हुआ, जिसमें एक बच्चे सहित तीन लोगों की जान गई है. दोहा में अफगान सरकार और तालीबानी समूह के बीच शांति वार्ता की धीमी प्रगति और पैदा हुए गतिरोध के चलते इस बीच लक्षित हिंसक घटनाओं में इजाफा देखने को मिला है.

Source : IANS

afghanistan taliban Explosion अफगानिस्तान तालिबान Car Bomb विस्फोट Kabul काबुल Blasts धमाके कार बम
      
Advertisment