काबुल में कार बम विस्फोट में 12 लोगों की मौत, 20 घायल

रहीमी ने कहा कि हमले में सुरक्षा कंपनी का एक वाहन और दो निजी कार क्षतिग्रस्त हुए हैं

रहीमी ने कहा कि हमले में सुरक्षा कंपनी का एक वाहन और दो निजी कार क्षतिग्रस्त हुए हैं

author-image
Sushil Kumar
New Update
प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

काबुल में बुधवार को सुबह के व्यस्त समय में एक निजी सुरक्षा कंपनी के काफिले को निशाना बनाकर किये गए कार बम विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गयी जबकि कंपनी के चार विदेशी कर्मचारियों समेत 20 अन्य घायल हो गए. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी ने कहा कि हमले का लक्ष्य एक कनाडाई सुरक्षा कंपनी गार्डवर्ल्ड का वाहन था. विस्फोट अफगानिस्तान की राजधानी के कसाबा इलाके में हुआ. हमले के तुरंत बाद आई खबरों में कहा गया था कि सात लोगों की मौत हुई है लेकिन गृह मंत्रालय की उप प्रवक्ता मारवा अमीनी ने अपने ट्वीट में मृतकों की अद्यतन संख्या की जानकारी दी.

Advertisment

रहीमी ने कहा कि हमले में सुरक्षा कंपनी का एक वाहन और दो निजी कार क्षतिग्रस्त हुए हैं. इस घटना की जांच की जा रही है. गृह मंत्री मसूद अंदराबी ने कहा कि मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं. बारह साल की बच्ची दुन्या और उसका सात साल का भाई स्कूल जा रहे थे जब यह हादसा हुआ. गृह मंत्रालय के सूत्र ने बताया कि कार में एक आत्मघाती हमलावर ने यह विस्फोट किया. हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी ने नहीं ली है. गौरतलब है कि शहर में तालिबान और इस्लामिक स्टेट दोनों ही सक्रिय हैं. एपी यश दिलीप दिलीप

died Kabul rahimi bombared car bombing
Advertisment