पेरू के युरीमैगुआस जिले में हुआलागा नदी पर दो नौकाओं की टक्कर में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 6 अन्य घायल हो गए।
स्वास्थ्य मंत्रालय के क्षेत्रीय आपातकालीन संचालन केंद्र के अनुसार, बहुत ज्यादा संख्या में यात्री लापता हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, दुर्घटना रविवार की सुबह उस समय हुई जब सांता मारिया से युरीमैगुआस जा रहे लगभग 80 लोगों को लेकर जा रहा एक बार्ज मोटरबोट से टकरा गया।
स्थानीय मीडिया ने बताया कि एक धार्मिक कार्यक्रम के बाद युरीमैगुआस लौटते समय लगभग 20 बच्चों सहित नौका पर सवार लोग सो रहे थे।
पेरू की नौसेना और क्षेत्रीय आपातकालीन संचालन केंद्र के सदस्य तीन प्रारंभिक बचाव ब्रिगेड, स्वास्थ्य कर्मचारी, दो तकनीकी टीमों और एक एम्बुलेंस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
स्थानीय पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS