OMG! इस जेल से एक साथ भाग गए 105 क़ैदी

राइफल्स और विस्फोटकों से लैस 20 बंदूकधारी चार वाहनों में सवार होकर आए और गार्डपोस्ट, बैरक और जेल के मुख्य द्वार पर तैनात कर्मियों पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी।

राइफल्स और विस्फोटकों से लैस 20 बंदूकधारी चार वाहनों में सवार होकर आए और गार्डपोस्ट, बैरक और जेल के मुख्य द्वार पर तैनात कर्मियों पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
OMG! इस जेल से एक साथ भाग गए 105 क़ैदी

ब्राजील के परेबा की अतिसुरक्षित जेल से सोमवार को 105 कैदी भागने में सफल रहे। परेबा जेल प्रशासन के मुताबिक, सोमवार तड़के फरार 105 कैदियों में से 33 को पकड़ लिया गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने प्रशासन के हवाले से बताया कि राइफल्स और विस्फोटकों से लैस 20 बंदूकधारी चार वाहनों में सवार होकर आए और गार्डपोस्ट, बैरक और जेल के मुख्य द्वार पर तैनात कर्मियों पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी। 

Advertisment

इस दौरान सुरक्षाकर्मियों और बंदूकधारियों के बीच मुठभेड़ में जेल का मुख्य द्वार तोड़ दिया गया, जिससे 105 कैदी भागने में सफल रहे। इसके बाद बंदूकधारियों के और समूह ने पास के राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया और 36 वर्षीय पुलिसकर्मी के सिर में गोली मारी। पुलिसकर्मी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। 

और पढ़ें- पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री खाकान अब्बासी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

पुलिस अभी यह पता नहीं कर पाई है कि क्या ये दोनों घटनाएं एक दूसरे से जुड़ी हुई हैं या नहीं। 

Source : IANS

Police Assailants Prison Inmates Brazil Jail 105 prisoner flew away
      
Advertisment