/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/22/modi-31.jpg)
ह्यूस्टन (Houston) के एनआरजी स्टेडियम (NRG Stadium) में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का अमेरिका और अमेरिका में रह रहे भारतीयों ने अभूतपूर्व स्वागत किया. हाउडी मोदी (Howdy Modi) कार्यक्रम में हि्स्सा लेने पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए करीब 50 हजार एनआरआई बेताब थे. सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को की ऑफ ह्यूस्टन देकर सम्मानित किया गया.काफी देर बाद डोनाल्ड ट्रंप मंच पर पहुंचे तो दोनों नेताओं की जुगलबंदी देखते बनी.
अमेरिका में अबकी बार, ट्रंप सरकार
पीएम मोदी ने गुड मॉर्निंग ह्यूस्टन से अपने संबोधन की शुरुआत किया. इससे पहले राष्ट्रगान की प्रस्तुति हुई. मोदी ने ट्रंप की तारीफ करते हुए कहा कि अबकी बार ट्रंप सरकार. मोदी के इतना कहने मात्र से ट्रंप के चेहरे पर मुस्कान फैल गई. इससे पहले ट्रंप का परिचय देते हुए मोदी ने कहा कि इन्हें किसी परिचय की जरूरत नहीं. अरबों लोग ट्रंप के शब्द-शब्द को फॉलो करते हैं. विश्व की राजनीति में ट्रंप का बड़ा वजूद है. मुझे ट्रंप में हमेशा अपनापन दिखता है. उन्होंने कहा कि 'अब की बारी ट्रंप सरकार'.
PM Narendra Modi: We in India connected well with President Trump and with the words of candidate Trump, 'Ab ki baar Trump sarkar', rang loud and clear https://t.co/NNNLJAy7Dr pic.twitter.com/5pSvbwcJGm
— ANI (@ANI) September 22, 2019
शिकागो से शिमला, न्यूजर्सी से न्यू देल्ही
पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिका का भारत से रिश्ते को अपने अंदाज में ही व्याख्या की. उन्होंने दोनों देशों को इस तरह से जोड़ा, शिकागो से शिमला, न्यूजर्सी से न्यू देल्ही को जोड़ा. उन्होंने कहा कि नई दिल्ली से न्यूजर्सी और हैदराबाद से ह्यूस्टन तक लोगों की निगाहें इस क्षण पर हैं.
इतिहास बनते पूरी दुनिया देख रही है
पीएम मोदी ने कहा कि आज दो बड़े लोकतंत्र के दोस्ती का दिन है. आज इतिहास बनते पूरी दुनिया देख रही है. मुझे 2017 में ट्रंप ने अपनी फैमिली से मिलाया था. पीएम मोदी ने कहा कि भारत अमेरिकी के संबंध बहुत अच्छे हैं और हम सच्चे मित्र हैं.
#WATCH LIVE from Houston, USA: 'Howdy Modi' event underway at NRG Stadium https://t.co/HWDTCUbbAP
— ANI (@ANI) September 22, 2019
मेरा सौभाग्य है कि मैं पीएम मोदी के साथ हूं: ट्रंप
इसके बाद बारी आई दुनिया के सबसे शक्तिशाली राष्ट्र के राष्ट्रपति की. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफों का पुल बांधते हुए कहा कि भारत में पीएम मोदी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में आकर बहुत खुश हूं. मेरा सौभाग्य है कि मैं पीएम मोदी के साथ हूं .हमारे सपने साझें है और प्रवासी भारतीय पर हमें गर्व है. भारत-अमेरिका एक-दूसरे का सम्मान करते हैं. मोदी राज में 30 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका अर्थव्यस्था सबसे अच्छी है. सुरक्षा के लिहाज से मिलकर दोनों देश मिलकर काम कर रहे हैं. इस्लामिक आंतकियों से बचाव करने के लिए हम तैयार हैं.
पाकिस्तान को दो टूक
सीमाओं की सुरक्षा जितना जरूरी अमेरिका के लिए उतना ही भारत के लिए भी है. भारत और अमेरिका दोनों कट्टरपंथ से लड़ रहे हैं. ट्रंप ने बिना पाकिस्तान का नाम लिए बड़ी बात कह दी. आतंकवाद पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हम इस्लामिक कट्टरपंथ के खिलाफ मिलकर लड़ रहे हैं.
पीएम मोदी! मुंबई में एनबीए का मैच देखने का क्या आप मुझे बुलाएंगे?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘‘हम भारत से निवेश का स्वागत करते हैं. दुनियाभर के देश अमेरिका में निवेश कर रहे हैं, क्योंकि हमारे पास दुनिया की सर्वश्रेष्ठ अर्थव्यवस्था है. भारतीयों ने अमेरिका में इतना पहले कभी निवेश नहीं किया, जितना आज कर रहे हैं. अमेरिकी एक्सपोर्ट को हम भारत में बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. मेक इन यूएसए ब्रांड के प्रोडक्ट्स को हम भारतीयों तक पहुंचाना चाहते हैं. अगले हफ्ते हजारों लोग मुंबई में पहला एनबीए गेम देखने के लिए जुटेंगे. क्या आप मुझे न्योता भेजेंगे प्रधानमंत्री मोदी? मैं आ सकता हूं. मैं आ सकता हूं.’’
नई हिस्ट्री के साथ केमेस्ट्री भी देख रहे हैं: मोदी
ट्रंप के बाद जब पीएम मोदी दोबारा संबोधित करने आए तो उन्होंने कहा कि Howdy माई फ्रेंड्स, ये जो माहौल है व अकल्पनीय है. आज हम यहां नई हिस्ट्री के साथ केमेस्ट्री भी देख रहे हैं. एनआरजी की एनर्जी भारत-अमेरिका की बढ़ती सिनर्जी की गवाह है. ये मोदी अकेले नहीं है. हाउडी मोदी का जवाब ये है कि भारत में सब अच्छा है. मोदी ने कहा कि इस कार्यक्रम के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन जो लोग नहीं आ पाए उनसे मैं व्यक्तिगत रूप से क्षमा मांगता हूं.
धैर्य हमारी पहचान, लेकिन अब हम अधीर हैंः मोदी
मोदी ने कहा कि इस बार भारत में हुए लोकसभा चुनाव में 61 करोड़ लोगों ने हिस्सा लिया. इसमें 18 करोड़ युवाओं ने पहली बार वोट किया. इस बार सबसे ज्यादा महिलाएं चुनकर आईं. 60 साल बाद भारत को पूर्ण बहुमत की सरकार मिली है. आज भारत का सबसे बड़ा नारा संकल्प से सिद्धि है और संकल्प न्यू इंडिया है. इसके लिए भारत दिन-रात लगा हुआ है. पीएम मोदी ने कहा कि धैर्य हमारी पहचान, लेकिन अब हम अधीर हैं.
हिन्दुस्तान के सभी सांसदों को स्टैंडिंग अवेशन
पीएम मोदी ने जब 370 पर बैटिंग शुरू की तो लगाता छक्के-छक्के पर लगाने शुरू कर दिए. उन्होंने जम्मू-कश्मीर से 370 हटाने वाले हिन्दुस्तान के सभी सांसदों के स्टैंडिंग अवेशन की अपील की तो पूरा स्टेडियम खड़ा हो गया. वह ठीक वैसे ही बैटिंग कर रहे थे जैसे सचिन तेंदुलकर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोयब अख्तर की गेंदों पर विश्वकप में किया था. उन्होंने दुनिया भर में पनप रहे आतंकवाद पर पाकिस्तान का नाम लिए बिना कठघरे में खड़ा कर दिया. मोदी ने कहा कि हम देश में 3.5 संदिग्ध कंपनियों को फेरवल दे दिया है. जम्मू-कश्मीर से धारा-370 को भी फेयरवेल दे दिया गया है. उन्होंने अपनी कविता की चंद लाइने सुनाते हुए कहा कि वो जो मुश्किलों का अंबार है, वही तो हमारी सफलता की मीनार है.
ट्रंप ने भारतीय-अमेरिकियों का दिल जीत लिया
इंडियाना के प्रमुख भारतीय-अमेरिकी नेता भारती बराय ने कहा, ‘ह्यूस्टन आकर और ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में शमिल होने के फैसले से ट्रंप ने भारतीय-अमेरिकियों का दिल जीत लिया है. उन्हें वर्ष 2020 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में भारतीय-अमेरिकियों का अधिक मत मिलेगा.' बता दें, अमेरिका में अगले साल चुनाव होने हैं, इस इवेंट से ट्रंप भारतीय मूल के अमेरिकी लोगों को लुभाना चाहते हैं. 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिकों ने ट्रंप को टक्कर दे रहीं हिलेरी क्लिंटन को वोट दिया था. इस बार ट्रंप चाहते हैं कि भारतवंशियों का वोट उनके खाते में आए.
#WATCH Prime Minister Narendra Modi arrives on stage at NRG stadium in Houston, he will address the gathering shortly. #HowdyModi pic.twitter.com/qhsbQr6Dtx
— ANI (@ANI) September 22, 2019
90 मिनट के सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत 'द इंडियन अमेरिकन स्टोरी' से शुरू हुआ. इसके बाद 'Shared Dreams, Bright Future' सेशन में भारत अमेरिका के रिश्तों और कामयाबियों पर प्रकाश डाला गया. इस कार्यक्रम में भारतीय शास्त्रीय संगीत, लोकगीत और नृत्य पेश किया गया.ह्यूस्टन में कोरियन डांसर ने कथक पर शानदार प्रस्तुति दी. इस दौरान गरबा भी हुआ. प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए डांडिया नृत्य पेश किया जाएगा.
HowdyModi कार्यक्रम के लिए लोगों का उत्साह देखने लायक था. वंदे मातरम के साथ-साथ मोदी-मोदी के नारे स्टेडियम में लग रहे थे. कुछ लोग स्टेडियम में 'मंदिर यहीं बनाएंगे' का नारा भी लगाते दिखे.
#WATCH LIVE from Houston, USA: 'Howdy Modi' event underway at NRG Stadium https://t.co/HWDTCUbbAP
— ANI (@ANI) September 22, 2019
हाउडी मोदी कार्यक्रम को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी ट्वीट किया है. ट्रंप ने लिखा 'टेक्सास में आज का दिन शानदार रहेगा. ह्यूस्टन में आज अपने दोस्तों के साथ रहूंगा.'
दुनिया में मोदी के मेगा शो
- 13 नवंबर 2015 में लंदन के वेम्बले स्टेडियम में कार्यक्रम, लंदन में 60 हजार लोग कार्यक्रम में शामिल हुए थे
- 18 अगस्त 2015 में दुबई में भारतीयों को संबोधित किया, दुबई में 50 हजार लोग प्रोग्राम में शामिल हुए थे
- 11 फरवरी 2018 में दुबई में भारतीयों को संबोधित किया, 2018 में दुबई में 20 हजार लोग पहुंचे थे
- 27 सितंबर 2015 में अमेरिका के सैन जोस में संबोधन, सैन जोस में 20 हजार लोग शामिल हुए थे
- 29 सितंबर 2014 में न्यूयॉर्क के मैडिसन स्क्वायर में भाषण, पीएम बनने के बाद विदेश में पहला बड़ा इवेंट था, मैडिसन स्क्वायर में 18 हजार भारतीय पहुंचे थे
- सितंबर 2014 में सिडनी में भारतीयों को संबोधित किया, सिडनी में 18 हजार लोग शामिल हुए थे
- 24 अगस्त 2019 को बहरीन के नेशनल स्टेडियम में 15 हज़ार लोग पहुंचे
- 11 फरवरी 2018 ओमान की राजधानी मस्क़ट के सुल्तान क़बूस स्पोर्ट्स कम्प्लेक्स में 25 हज़ार लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया
- 16 अप्रैल 2015 टोरंटो ,कनाडा में रिकोह कोलेजियम स्टेडियम में 10 हज़ार लोग पहुंचे
- 24 नवम्बर 2015 सिंगापुर 18 हज़ार लोग पहुंचे
- 8 जुलाई 2016 जोहान्सबर्ग में 11 हजार लोग पहुंचे