Howdy Modi: मोदी-मोदी (PM Narendra Modi)और वंदेमातरम् से गूंज रहे ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में रविवार को पीएम मोदी (PM Narendra Modi)ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दिल खोलकर प्रशंसा की तो ट्रंप ने भी मोदी (PM Narendra Modi)के तारीफों का पुल बांध दिया. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी (PM Narendra Modi)की तारीफों का पुल बांधते हुए कहा कि भारत में पीएम मोदी (PM Narendra Modi)बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में आकर बहुत खुश हूं. मेरा सौभाग्य है कि मैं पीएम मोदी (PM Narendra Modi)के साथ हूं .हमारे सपने साझें है और प्रवासी भारतीय पर हमें गर्व है.
भारत-अमेरिका एक-दूसरे का सम्मान करते हैं. मोदी (PM Narendra Modi)राज में 30 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका अर्थव्यस्था सबसे अच्छी है. सुरक्षा के लिहाज से मिलकर दोनों देश मिलकर काम कर रहे हैं. इस्लामिक आंतकियों से बचाव करने के लिए हम तैयार हैं.
पाकिस्तान को दो टूक
सीमाओं की सुरक्षा जितना जरूरी अमेरिका के लिए उतना ही भारत के लिए भी है. भारत और अमेरिका दोनों कट्टरपंथ से लड़ रहे हैं. ट्रंप ने बिना पाकिस्तान का नाम लिए बड़ी बात कह दी. आतंकवाद पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हम इस्लामिक कट्टरपंथ के खिलाफ मिलकर लड़ रहे हैं.
हम स्पेस फोर्स बना रहे, हमें भारत से सहयोग की उम्मीद
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा, ‘‘भारत में एलएनजी का एक्सपोर्ट रिकॉर्ड स्तर पर है. अमेरिका और भारत सुरक्षा के मामलों पर भी रिश्तों को मजबूत कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि जल्द ही भारत के साथ नई डिफेंस डील होंगी. हम स्पेस फोर्स बना रहे हैं. भारत से भी स्पेस कोऑपरेशन की उम्मीद है. भारत-अमेरिका के बीच नवंबर में टाइगर ट्रायम्फ नाम से दोनों देशों के बीच तीनों सेनाओं का संयुक्त युद्धाभ्यास होगा.’’
‘मोदी (PM Narendra Modi)को 60 करोड़ भारतीयों ने जीत दिलाई’
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा, ‘‘ अमेरिका में बसे भारतीय अमेरिका की तरक्की के लिए काम कर रहे हैं. कुछ ही महीनों पहले 60 करोड़ भारतीयों ने दुनिया के सबसे बड़े चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi)और उनकी पार्टी को जीत दिलाई. आपको बधाई. (60 करोड़) यह बहुत बड़ी संख्या है. आपको जन्मदिन की भी शुभकामनाएं .’’
भारतीयों ने अमेरिका को गर्व महसूस कराया है
ट्रंप (Donald Trump) ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री और मैं यहां हर उस चीज का जश्न मनाने आए हैं, जो भारतीयों और अमेरिकियों को एकजुट करती है. अमेरिका में 40 लाख भारतीयों पर हमें गर्व है. आपने भी अमेरिका को गर्व महसूस कराने में योगदान दिया है. मेरा प्रशासन आपके लिए हमेशा मौजूद है.’
नई रक्षा साझेदारी पर काम होगा
भारत-अमेरिका के बीच नई रक्षा साझेदारी पर काम होगा. भारत के साथ मिलकर इस्लामिक आतंकवाद से लड़ेंगे. सीमा सुरक्षा के लिए दोनों देश साथ काम करेंगे. उन्होंने कहा कि अवैध प्रवासी हमें बिल्कुल स्वीकर नहीं है. हमें अमेरिका के लोगों के हित में काम करना है. भगवान सबका भला करे, भारत का भी और अमेरिका का भी.
पीएम मोदी! मुंबई में एनबीए का मैच देखने का क्या आप मुझे बुलाएंगे?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा, ‘‘हम भारत से निवेश का स्वागत करते हैं. दुनियाभर के देश अमेरिका में निवेश कर रहे हैं, क्योंकि हमारे पास दुनिया की सर्वश्रेष्ठ अर्थव्यवस्था है. भारतीयों ने अमेरिका में इतना पहले कभी निवेश नहीं किया, जितना आज कर रहे हैं. अमेरिकी एक्सपोर्ट को हम भारत में बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. मेक इन यूएसए ब्रांड के प्रोडक्ट्स को हम भारतीयों तक पहुंचाना चाहते हैं. अगले हफ्ते हजारों लोग मुंबई में पहला एनबीए गेम देखने के लिए जुटेंगे. क्या आप मुझे न्योता भेजेंगे प्रधानमंत्री मोदी? मैं आ सकता हूं. मैं आ सकता हूं.’’
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो