चीन: खचाखच भरे स्टेडियम में लोगों के सामने 10 दोषियों को फांसी पर चढ़ाया

फांसी पर लटकाए गए दोषियों पर 10 में से 7 पर ड्रग्स की तस्करी करने और बाकी 3 पर हत्या और डकैती जैसे केस थे।

फांसी पर लटकाए गए दोषियों पर 10 में से 7 पर ड्रग्स की तस्करी करने और बाकी 3 पर हत्या और डकैती जैसे केस थे।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
चीन: खचाखच भरे स्टेडियम में लोगों के सामने 10 दोषियों को फांसी पर चढ़ाया

चीन में स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम

चीन में हजारों लोगों के सामने एक स्टेडियम में 10 लोगों को फांसी के फंदे पर लटका दिया गया। फांसी पर लटकाए गए दोषियों पर 10 में से 7 पर ड्रग्स की तस्करी करने और बाकी 3 पर हत्या और डकैती जैसे केस थे।

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये मामला दक्षिणी चीन के गुआंगडोंग प्रांत का है। इन सभी अपराधियों को अदालत गंभीर मामलों में फांसी की सजा सुना चुकी थी। इसके बाद सरेआम फांसी देखने के लिए हजारों लोगों को इनवाइट भी किया गया।

खबरों के मुताबिक सरेआम फांसी का तमाशा देखने के लिए स्टेडियम में हजारों लोग इकट्ठा हुए। लोगों को सोशल मीडिया की मदद से इनवाइट किया गया था। इसके बाद फांसी के दिन यहां हजारों लोग जमा हो गए।

फांसी की सजा देने के लिए आरोपियों को ट्रकों में लाया गया। हर अपराधी के साथ 4 पुलिसकर्मी साथ थे। स्टेडियम में बैठे लोगों ने इस बर्बर घटना की वीडियो बना ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

और पढ़ें: पाकिस्‍तान ने कहा, भारत समेत दक्षिण एशियाई देशों पर है परमाणु युद्ध का खतरा

और पढ़ें: यमन ने फिर दागी सऊदी अरब पर मिसाइल, सेना ने हवा में ही उड़ाया

Source : News Nation Bureau

Sports death china Stadium 10 guilty criminals thousand people
Advertisment