10 Downing Street: ये है ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का सरकारी आवास, जानें कैसा दिखता है 100 कमरों वाला ये महल

10 Downing Street: ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर होंगे. उनकी लेबर पार्टी ने हाल ही में हुए आम चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल किया है. इसी के साथ लेबर पार्टी 14 साल बाद फिर से ब्रिटेन की सत्ता में वापसी कर रही है.

author-image
Suhel Khan
New Update
10 downing street image

10 Downing Street( Photo Credit : Social Media)

10 Downing Street: ब्रिटेन की सत्ता में 14 साल बाद लेबर पार्टी की वापसी हो रही है. इस बार आम चुनाव में लेबर पार्टी ने प्रचंड बहुमत हासिल किया है. इसी के साथ लेबर पार्टी के नेता सर कीर स्टार्मर का ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनना भी तय हो गया है. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि प्रधानमंत्री बनने के बाद कीर स्टार्मर कहां रहेंगे? उन्हें जो सरकार आवास मिलेगा वह देखने में कैसा होगा और ये घर कहां पर है. दरअसल, ब्रिटेश के पीएम का आधिकारिक आवास 10, डाउनिंग स्ट्रीट है. ये घर लंदन के सबसे पॉश इलाके में बना हुआ.

Advertisment

ब्रिटिश पीएम के सरकारी आवास के आसपास बेरिकेटिंग लगी हुई है, जिसके बाहर एक बड़ा सा गेट लगा हुआ है. हालांकि पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री का घर ऐसा नहीं था, पहले यहां कोई भी सीधे पहुंच सकता था. बता दें कि ब्रिटिश पीएम का आवास वेस्टमिनिस्टर सिटी इलाके में आता है. इसके आसपास ही शाही बकिंघम पैलेस, ब्रिटिश संसद, पैलेस ऑफ वेस्टमिनिस्टर भी स्थित है.

ये भी पढ़ें: UK Election Results: सुनक ने मानी हार, ब्रिटेन के अगले PM होंगे कीर स्टार्मर, जानें भारत को लेकर क्या है रुख

300 साल पुरानी है ये इमारत

बता दें कि जब भी 10, डाउनिंग स्ट्रीट की बात की जाती है तो इसकी एक शानदार और अद्भुत तस्वीर आंखों के सामने आ जाती है. लंदन की इस स्ट्रीट पर तीन इमारतें बनी हुई हैं, जो 300 साल पुरानी हैं. इस इमारत को साल 1732 में किंग जार्ज द्वितीय ने सर राबर्ट वालपोल को रहने के लिए दिया था. लेकिन वक्त के साथ ये इमारत बदल गई. साथ ही इसमें थोड़ी बहुत तोड़फोड़ भी की गई. एक बार तो इस पूरी इमारत को तोड़कर फिर से बनाने पर विचार किया गया था. लेकिन ऐतिहासिक इमारत होने की वजह से इसे तोड़ा नहीं गया. इस इमारत का दरवाजा पहले जार्जिया ओक लकड़ी का हरे रंग का था, लेकिन बाद में इसे स्टील का ब्लास्ट प्रूफ बनवाया गया, जिस पर पीतल से '10' लिखा हुआ है. ये दरवाजा काला और चमकदार है.publive-image

कैसा दिखता है ब्रिटेन के पीएम का घर

10, डाउनिंग स्ट्रीट ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का आधिकारिक निवास है. इस परिसर में तीन इमारतें हैं, एक मुख्य इमारत, जिसे प्राइम मिनिस्टर हाउस या द हाउस कहा जाता है. दूसरी इमारत को टाउन हाउस और पीछे बनी एक इमारत को कॉटेज कहा जाता है. प्रधानमंत्री आवास में 100 कमरे हैं, ये घर चार मंजिला है. पहली और दूसरी मंजिल का इस्तेमाल प्रधानमंत्री अपनी मीटिंग्स, कैबिनेट मीटिंग, मेहमानों से मुलाकात, प्रेस कॉफ्रेंस और सेक्रेट्रिएट के तौर पर करते हैं. जबकि तीसरी मंजिल का इस्तेमाल पूरी तरह से प्राइवेट तौर पर किया जाता है. यहीं पर प्रधानमंत्री का परिवार भी रहता है. जहां पर पीएम के परिवार के इस्तेमाल के लिए अलग-अलग कमरे बनाए गए हैं.

ये भी पढ़ें: रेड लाइट एरिया में एजुकेशन से पॉलिटिक्स तक, दिलचस्प है ब्रिटेन के होने वाले पीएम कीर स्टार्मर की कहानी

अंदर से खुलता है 10, डाउनिंग स्ट्रीट का गेट

बता दें कि 10, डाउनिंग स्ट्रीट का आइकॉनिक गेट कभी भी बाहर से नहीं खुलता, ये गेट हमेशा अंदर से खुलता है. इसे खोलने के लिए एकगार्ड हमेशा मौजूद रहता है. दरवाजा खुलते ही अंदर एक बड़ा सा हॉल दिखाई देता है. इसी इंट्रेंस हॉल से सीढ़िया लगी हुई हैं. जो ऊपर की मंजिल की ओर जाती हैं. इन सीढ़ियों की खासियत है कि इन सीढ़ियों की साइट की दीवारों पर ब्रिटेन के अब तक के सभी प्रधानमंत्रियों की तस्वीरें लगी हुई हैं. इन सीढ़ियों पर अब ऋषि सुनक की भी तस्वीर लगी होगी.publive-image

पीएम आवास का कैबिनेट रूम

10, डाउनिंग स्ट्रीट में ब्रिटेन के पीएम आवास का कैबिनेट रूम भी है. यहां हमेशा कैबिनेट की मीटिंग होती है. आमतौर ये मीटिंग्स गुरुवार के दिन सुबह के समय होती हैं. पीएम आवास में पहली मंजिल पर मिलार्ड रूम भी बना हुआ है. जो काफी लंबा और चौड़ा है. इस रूम में महंगी पेंटिग्स लगी हुई हैं. इसमें पुराना पर्सियन कालीन बिछी हुई है. इस हॉल में ब्रिटिश पीएम बड़े भोज का आयोजन करते हैं. इस रूम को टेरोकाटा रूम के नाम से भी जाना जाता है. इस रूम में ब्रिटिश पीएम अपने विदेशी मेहमानों का स्वागत करते हैं. इस कमरे का रंग पीली और नारंगी है.publive-image

पहली मंजिल पर बनी हुई है किचन

ब्रिटिश प्रधानमंत्री के आवास में पहली मंजिल पर किचन बनी हुई है. जो एक बड़े किचन से जुड़ा हुआ है. इस किचन में दिन के 18 घंटों तक काम चलता है. इसी किचन से पीएम के परिवार के सदस्य आर्डर करके अपने कमरों में खाने पीने की कोई भी चीज मंगा सकते हैं.publive-image

पीएम आवास में है प्रेस कॉफ्रेंस रूम

इसके साथ ही ब्रिटिश पीएम के आवास में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रूम भी है. इस रूम में एक साथ 65 लोग बैठ सकते हैं. आमतौर पर इसी रूम में ब्रिटिश पीएम अपनी सभी प्रेस कॉफ्रेंस करते हैं. 10, डाउनिंग स्ट्रीट में पीएम के लिए एक स्टडी रूम भी बना हुआ है. इसमें उनकी पसंद की किताबें होती हैं. इसमें बहुत से भारतीय लेखकों की किताबें भी मौजूद हैं. स्टडी रूम में एक साथ कई लोगों के बैठने की व्यवस्था है.

ये भी पढ़ें: UK: पूर्व प्रधानमंत्री लिज ट्रस के साथ-साथ सुनक सरकार के रक्षा मंत्री-शिक्षा मंत्री भी हारे, इन बड़े नेताओं को लगा झटका

कई बार ब्रिटिश पीएम छोटी मीटिंग के लिए भी इस कक्ष का इस्तेमाल करते हैं. पीएम आवास में एक लंबा-चौड़ा लॉन भी है, जिसकी घास को हमेशा एक निश्चित उंचाई तक रहा जाता है. लॉन के किनारों पर पेड़-पौधे लगाए गए हैं. जहां कई बार वह टी पार्टी के साथ दावत का भी आयोजन करते हैं. इसके अलावा ब्रिटिश पीएम कई बार इसी लॉन में परिवार के साथ या मेहमानों के साथ चाय पीते नजर आते हैं.

Source : News Nation Bureau

New British PM labour party won elections uk elections 2024 britain elections London Labour Party UK Election 10 Downing Street world news in hindi Sir Keir Starmer
      
Advertisment