चीन ने अपनी परमाणु ताकत बढ़ाने की तैयारी कर रहा है. वह बलुहा पत्थर से यूरेनियम निकालने की कोशिश में लगा है. यह खजाना चीन ने धरती के छह हजार फीट नीचे खोज निकाला है. यह कारनामा किया है चीन की एक सरकारी उर्जा कंपनी ने. यूरेनियम का मिला नया खजाना देश की ऊर्जा ओर सुरक्षा जरूरतों को पूरा करेगा. चीन की सरकारी कंपनी नेशनल न्यूक्लियर कॉरपोरेशन की ओर से ऐसा दावा किया गया. उसने झिंजियांग उइगर क्षेत्र में तारिम बेसिन में 1820 मीटर यानी तकरीबन 600 फीट गहराई पर एक बलुआ पत्थर की खोज की है.यह पत्थर ऐसा जो औद्योगिक यूरेनियम खनिज के भंडार से भरा है.