/newsnation/media/media_files/2025/09/04/social-apps-2025-09-04-20-45-37.jpg)
नेपाल सरकार ने ऐप्स किए बैन Photograph: (Freepik)
नेपाल सरकार ने सोशल मीडिया को लेकर बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने गुरुवार को बड़ा फैसला लेते हुए फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, यूट्यूब और एक्स जैसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पाबंदी लगाने का ऐलान कर दिया. मंत्रालय के मुताबिक, इन कंपनियों को 28 अगस्त से सात दिनों की मोहलत दी गई थी कि वे संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में पंजीकरण कराएं. लेकिन बुधवार रात तय समयसीमा खत्म होने तक किसी भी बड़े प्लेटफॉर्म ने आवेदन नहीं किया.
किन-किन ऐप्स पर नहीं चला तलवार?
सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि जिन प्लेटफॉर्म्स ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, उन्हें गुरुवार मध्यरात्रि से नेपाल में बंद कर दिया जाएगा. फिलहाल टिकटॉक, वाइबर, विटक, निम्बज और पॉपो लाइव लिस्ट में शामिल हैं, जबकि टेलीग्राम और ग्लोबल डायरी की फाइल प्रोसेस में है. बाकी सभी बड़े सोशल मीडिया नेटवर्क बंद हो जाएंगे.
अब स्टार्ट कैसे होंगे ये सारे ऐप्स
यह निर्णय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरूंग की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया. मंत्रालय ने नेपाल दूरसंचार प्राधिकरण को आदेश दिया है कि जिन साइट्स ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया, उन्हें तुरंत बंद कर दिया जाए. मंत्रालय के प्रवक्ता गजेंद्र कुमार ठाकुर ने कहा कि अगर कोई कंपनी पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर लेती है तो उसी दिन प्लेटफॉर्म को फिर से चालू कर दिया जाएगा.
लाखों नेपाली लोग होंगे प्रभावित
ऐसे में अब माना जा रहा है कि इस कदम से लाखों नेपाली प्रभावित होंगे, खासकर वे युवा जो पढ़ाई या नौकरी के लिए विदेशों में हैं. साथ ही, उन नेपाली नागरिकों के लिए भी समस्या होगी जो विदेश में काम कर रहे हैं. वे सभी फेसबुक और व्हाट्सएप के जरिए अपने परिवार से बात करते हैं. इन ऐप्स के बंद होने से काफी परेशानी होगी.
इसके अलावा, हाल ही में फेसबुक ने नेपाल को कंटेंट मोनेटाइजेशन सूची में शामिल किया था, जिससे क्रिएटर्स सीधे वीडियो, रील और स्टोरी से कमाई कर सकते थे. ऐसे में बैन का असर युवाओं की आय पर भी पड़ेगा. वहीं, यूट्यबर्स के ऊपर भी ये तलवार चल गया है.
ये भी पढ़ें- मोबाइल के कवर में नोट रखना बेहद खतरनाक, बम बनकर फट सकता है आपका फोन