Nepal: उड़ान के दौरान बुद्धा एयर के विमान में लगी आग, फ्लाइट में सवार थे 76 यात्री

Nepal Flight Fire: नेपाल में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया. दरअसल, उड़ान के दौरान बुद्धा एयरलाइंस के एक विमान में आग लग गई. इस विमान में चालक दल के साथ 76 लोग सवार थे. आग लगने के बाद विमान की काठमांडू में मैनुअल लैंडिंग कराई गई.

Nepal Flight Fire: नेपाल में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया. दरअसल, उड़ान के दौरान बुद्धा एयरलाइंस के एक विमान में आग लग गई. इस विमान में चालक दल के साथ 76 लोग सवार थे. आग लगने के बाद विमान की काठमांडू में मैनुअल लैंडिंग कराई गई.

author-image
Suhel Khan
New Update
Buddha air flight fire

उड़ान के दौरान बुद्धा एयर के विमान में लगी आग Photograph: (Social Media)

Nepal Flight Fire: नेपाल में सोमवार सुबह उड़ान के दौरान एक विमान में आग लग गई.  उसके बाद विमान की मैनुअल लैंडिंग कराई गई. इस विमान में क्रू मेंबर समेत कुल 76 यात्री सवार थे. हादसे में अभी तक किसी भी जनहानि की सूचना नहीं है. जानकारी के मुताबिक, हादसा बुद्धा एयरलाइंस के विमान के साथ हुआ. जब विमान उड़ान भर रहा था तभी उसके बाएं इंजन में आग लग गई. आनन फानन में विमान की काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मैनुअल लैंडिंग कराई गई.

नेपाल सरकार ने दी हादसे की जानकारी

Advertisment

हादसे के बाद नेपाल सरकार ने एक प्रेस विज्ञप्ति में इसकी जानकारी दी. जिसमें कहा गया कि बुद्धा एयर के विमान के बाएं इंजन में आग लग गई. ये हादसा तब हुआ जब विमान राजधानी काठमांडू से 43 किलोमीटर पूर्व में उड़ान भर रहा था. विमान के इंजन में आग लगने के बाद इसके सिंगल इंजन की मदद से इसे काठमांडू लाया गया. जहां उसकी मैनुअल लैंडिंग कराई गई.

ये भी पढ़ें: वेडिंग सीजन से पहले रिकॅार्ड सस्ता हुआ सोना, "27200 रुपए प्रति 10 ग्राम" में करें खरीदारी! बाजार में उमड़ी भीड़

त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कराई गई लैंडिंग

प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि विमान की सोमवार सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मैन्युल लैंडिंग की गई. गनीमत ये रही कि विमान में सवार सभी यात्री और क्रू मेंबर्स की जान बच गई.

ये भी पढ़ें: भारत पहुंचा चीन का HMPV वायरस, दो राज्यों में सामने आए तीन मामले, मचा हड़कंप, एडवाइजरी जारी

जानें क्या होती है वीओआर लैंडिंग प्रक्रिया

दरअसल, वीओआर लैंडिंग पायलट्स के लिए एक ऐसा प्रकिया होती है जिसके तहत पायलट वेरी हाई फ्रीकेंसी ओमनीडायरेक्शनल रेंज(VOR) नामक ग्राउंड-आधारित रेडियो स्टेशन से डायरेक्शन का इस्तेमाल करते हैं और उसके बाद विमान को नेविगेट किया जाता है. जिसकी मदद से विमान की लैंडिंग कराई जाती है. इस तकनीकी से पायलट्स को रनवे के साथ-लाइन अप करने में मदद मिलती है. हालांकि ये तब किया जाता है जब पायलट स्पष्ट रूप से सामने नहीं देख पाता. फिलहाल विमान के इंजन में आग लगने की घटना की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: UP में शादी करने वालों की आई मौज, सरकार हर खाते में डालेगी 20000 रुपए! बंटने लगी मिठाई

world news in hindi World News International news in Hindi International News Flight Fire Nepal news Buddha Airlines
Advertisment