Bangladesh Violence: बांग्लादेश में फिर से एक हिंदू युवक की हत्या, कट्टरपंथियों ने पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया

Bangladesh Violence: बांग्लादेश में फिर एक हिंदू की मौत हो गई है. जिंदा जलने से उनकी मौत हुई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सोची-समझी साजिश के तहत हत्या की गई है.

Bangladesh Violence: बांग्लादेश में फिर एक हिंदू की मौत हो गई है. जिंदा जलने से उनकी मौत हुई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सोची-समझी साजिश के तहत हत्या की गई है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Hindu Families houses burned in Bangladesh news in Hindi

File Photo

Bangladesh Violence: बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ लंबे वक्त से हिंसा जारी है. बांग्लादेशी कट्टरपंथी मुस्लिम हिंदुओं को निशाना बना रहे हैं. बांग्लादेश में पिछले 45 दिनों में लगभग 20 हिंदुओं की हत्या हो चुकी है. इस बीच बांग्लादेश के नरसिंदी जिले में एक और हिंदू युवक की हत्या हो गई है. 23 साल के युवक की मौत जिंदा जलने की वजह से हुई है. मृतक की पहचान चंचल चंद्र भौमिक के रूप में हुई है. शुक्रवार रात को चंचल का शव एक गैराज के अंदर मिला था. चंचल के परिवार ने इसे एक साजिश कहा है.  

Advertisment

अब जानें क्या है पूरा मामला

बांग्लादेशी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, घटना नरसिंदी शहर के पुलिस लाइंस से सटे मस्जिद मार्केट इलाके की है. चंचल एक गैराज में नौकरी करता था और ये वही गैरेज है, जिसमें उसका शव मिला है. 

क्या बोले स्थानीय लोग

स्थानीय लोगों के अनुसार, घटना के वक्त चंचल गैराज के अंदर सो रहा था, तभी रात में किसी ने बाहर से गैराज के शटर पर पेट्रोल डाला और आग लगा दी. आग इतनी तेजी से फैली कि उसे संभलने का मौका ही नहीं मिल पाया. 

स्थानीय लोगों का कहना है कि चंचल आग में फंसा हुआ था और काफी देर तक वह तड़पता रहा. मदद के लिए वह चीख रहा था लेकिन शटर बाहर से लॉक था, जिस वजह से स्थानीय उसे बचा नहीं पाए. फायर ब्रिगेड के पहुंचने और आग बुझाने में करीब एक घंटे का वक्त लग गया. जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक चंचल पूरी तरह से जल गया था. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. 

सीसीटीवी कैमरे से दिखी सोची-समझी साजिश

स्थानीय दुकानदार राजीब सरकार ने सीसीटीवी फुटेज का हवाला देते हुए कहा कि ये हादसा नहीं था. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि कुछ लोग जानबूझकर शटर में आग लगा रहे हैं. ये मर्डर है. ये सोची-समझी साजिश है.

Bangladesh violence
Advertisment