यमन के पास Gulf of Aden में जहाज पर मिसाइल से हमला, लगी भीषण आग

यमन के पास गल्फ ऑफ एडन में शनिवार को एक जहाज पर अज्ञात मिसाइल से हमला हुआ, जिसके बाद जहाज में आग लग गई. ब्रिटिश मिलिट्री ने घटना की पुष्टि की है. माना जा रहा है कि हमला हूती विद्रोहियों की ओर से हुआ हो सकता है, हालांकि अभी तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है.

यमन के पास गल्फ ऑफ एडन में शनिवार को एक जहाज पर अज्ञात मिसाइल से हमला हुआ, जिसके बाद जहाज में आग लग गई. ब्रिटिश मिलिट्री ने घटना की पुष्टि की है. माना जा रहा है कि हमला हूती विद्रोहियों की ओर से हुआ हो सकता है, हालांकि अभी तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
YAMAN NEWS

फाइल इमेज Photograph: (META ai)

यमन के तट के पास Gulf of Aden में शनिवार को एक जहाज पर प्रोजेक्टाइल (मिसाइल जैसी वस्तु) से हमला हुआ, जिसके बाद जहाज में भीषण आग लग गई. ब्रिटिश मिलिट्री के United Kingdom Maritime Trade Operations (UKMTO) ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि यह हादसा एडन से लगभग 210 किलोमीटर (130 मील) पूर्व में हुआ.

Advertisment

UKMTO के बयान के मुताबिक, “एक जहाज को अज्ञात प्रोजेक्टाइल ने निशाना बनाया, जिससे उसमें आग लग गई है. मामले की जांच चल रही है.”

जहाज छोड़ने की तैयारी में क्रू

Maritime Security Firm Ambrey ने बताया कि यह कैमरून-फ्लैग वाला टैंकर था, जो ओमान के सोहर बंदरगाह से जिबूती की ओर जा रहा था. रेडियो ट्रैफिक से संकेत मिले हैं कि क्रू जहाज छोड़ने की तैयारी में था, और सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है.

हूती विद्रोही शक के घेरे में

हालांकि हूती विद्रोहियों ने अब तक इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन गल्फ ऑफ एडन और रेड सी इलाके में उनके हमले लगातार बढ़े हैं इजरायल-हमास युद्ध के दौरान हूतियों ने कई जहाज़ों पर हमला कर अंतरराष्ट्रीय ध्यान खींचा था. उनका मकसद इजरायल पर दबाव बनाना और गाजा में युद्ध रोकना बताया जाता है. 

अरब सागर में व्यापार पर असर

हूती विद्रोहियों के हमलों से कम से कम 9 नाविकों की मौत हो गई है, 4 जहाज डूब चुके हैं, और 1 ट्रिलियन डॉलर सालाना का व्यापार मार्ग बाधित हुआ है. हाल में 29 सितंबर को हूतियों ने डच झंडे वाले कार्गो जहाज ‘Minervagracht’ पर हमला किया था, जिसमें एक क्रू सदस्य की मौत और एक घायल हुआ था. 

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश: ढाका एयरपोर्ट पर भीषण आग लगने से हवाई सेवा बाधित

world news in hindi World News Hindi Latest World News Latest World News In Hindi World News yemen crisis Yemen Gulf of Aden
Advertisment