New Update
/newsnation/media/media_files/5uvHfvFT2cqtEEN4OPrc.jpg)
Police (File Photo)
Mexico Plane Crash: मैक्सिको के एक दक्षिणी इलाके में एक छोटा सा विमान क्रैश हो गया, जिस वजह से तीन लोगों की मौत हो गई. विमानन अधिकारियों ने घटना की पुष्टि की. अधिकारियों ने कहा कि हादसे में ग्वाटेमाला के दो पायलट और चालक दल में शामिल एक मैक्सिकन सदस्य की मौत हो गई.
Advertisment
अधिकारियों ने कहा कि लार्वा के प्रकोप से लड़ रहा ग्वाटेमाला का एक छोटा विमान दक्षिणी मैक्सिको में क्रैश हो गया. स्क्रूवॉर्म मक्खियों को छोड़ते वक्त हादसा हुआ और विमान नीचे गिर गया.
अमेरिका के साथ मिलकर काम कर रहा है मैक्सिको
बता दें, मैक्सिको और अमेरिका स्क्रूवॉर्म मक्खियों परेशान हैं. इन्हीं के प्रकोप को रोकने के लिए दोनों देश मिलकर काम कर रहे थे. इन मक्खियों के लार्वा मवेशियों को मार सकते हैं.