/newsnation/media/media_files/2025/07/11/earthquake-2025-07-11-20-09-45.jpg)
सांकेतिक तस्वीर Photograph: (Social Media)
मेक्सिको के साउथ और मिडिल हिस्सों में शुक्रवार को 6.5 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप का केंद्र गुएरेरो राज्य के सैन मार्कोस के पास था. झटके इतने तेज थे कि राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम को नए साल की अपनी पहली प्रेस ब्रीफिंग बीच में ही रोकनी पड़ी. राष्ट्रपति और वहां मौजूद पत्रकारों को भवन से बाहर निकाल लिया गया. कुछ ही समय बाद, स्थिति सामान्य पाए जाने पर सभी लोग वापस अंदर लौट आए.
भूकंप का केंद्र और समय
राष्ट्रपति शेनबाम ने जानकारी दी कि भूकंप का केंद्र गुरेरो राज्य के सैन मार्कोस शहर से लगभग 15 किलोमीटर दूर स्थित था. यह स्थान मेक्सिको सिटी से करीब 230 किलोमीटर की दूरी पर है. United States Geological Survey के अनुसार भूकंप 13:58 GMT यानी स्थानीय समयानुसार सुबह 7:58 बजे आया.
नुकसान की शुरुआती जानकारी
शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक मेक्सिको सिटी या गुरेरो में किसी बड़े नुकसान या जनहानि की जानकारी नहीं मिली है. प्रशासन ने कहा कि इमारतों और बुनियादी ढांचे की जांच की जा रही है, ताकि किसी छिपे हुए नुकसान का आकलन किया जा सके.
मेक्सिको सिटी क्यों है ज्यादा संवेदनशील?
मेक्सिको सिटी का बड़ा हिस्सा प्राचीन झील की नरम मिट्टी पर बसा हुआ है, जिससे यहां भूकंप के झटके ज्यादा तीव्र महसूस होते हैं. गुरेरो के प्रशांत तट के पास आने वाले भूकंप अक्सर राजधानी में मजबूत कंपन पैदा करते हैं. यह भूकंप 19 सितंबर 1985 के विनाशकारी 8.1 तीव्रता वाले भूकंप की याद दिलाता है, जिसमें मेक्सिको सिटी में भारी तबाही हुई थी और आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार लगभग 13,000 लोगों की जान चली गई थी.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान सोशल मीडिया के सहारे कर रहा है झूठी कहानी गढ़ने की कोशिश
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us