/newsnation/media/media_files/2025/05/17/govt-file-3333333-224028.png)
MEA Jaishankar (ANI)
Spain Train Accident: सोमवार को स्पेन के कॉर्डेबा शहर के पास हुए ट्रेन एक्सीडेंट पर विदेश मंत्री एस जयंशकर ने दुख जताया है. उन्होंने मृतकों और जान गंवाने वाले लोगों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं. विदेश मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है. पोस्ट में उन्होंने कहा कि स्पेन के कॉर्डोबा शहर के पास एडम्यूज में कल हुए ट्रेन हादसे के बारे में जानकर दुख हुआ. जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया, उनके प्रति गहरी संवेदनाएं हैं. जयशंकर ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य होने की भी कामना की.
Saddened to learn about the tragic train accident yesterday in Adamuz near Córdoba city, Spain.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) January 19, 2026
Deepest condolences to the families who lost their loved ones. Wishes for the swift recovery of those injured.@jmalbares
अब जानें क्या है पूरा मामला
दक्षिणी स्पेन में एक हाई-स्पीड ट्रेन पटरी से उतर गई है. कॉर्डोबा प्रांत में सामने से आ रही दूसरी ट्रेन से टकरा गई. जिसमें कम से कम 39 लोगों की मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कल शाम साढ़े सात बजे ट्रेन पटरी से उतर गई और विरपीत दिशा से आ रही दूसरी ट्रेन से टकरा गई. एक ट्रेन में 300 लोग तो दूसरी ट्रेन में 200 लोग सवार थे.
प्रधानमंत्री ने रद्द की दावोस यात्रा
स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने घटना को देश के लिए दर्द की रात बताया. उन्होंने कहा कि बचाव अभियान पूरी रात जारी रही. हादसे के वजह से सांचेज ने दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की अपनी यात्रा रद्द कर दी. उन्होंने रविवार को हुए हादसे के बाद ये फैसला किया. उन्होंने इस रेल हादसे को पिछले 10 साल का सबसे घातक रेल हादसा बताया. अधिकारियों ने बताया कि हादसे में 73 लोग घायल हो गए, जो अस्पताल में भर्ती है. 73 में से 24 लोगों की हालत गंभीर है.
मई में ही ट्रैक को किया गया था रेनोवेट
स्पेन के परिवहन मंत्री ऑस्कर पुएंते ने कहा कि हादसे का कारण अब भी अज्ञात है. इसे उन्होंने एक अजीब घटना बताया. उन्होंने कहा कि जिस ट्रैक को मई में रेनोवेट किया गया था, उसी ट्रैक पर हादसा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हादसा ग्रस्त एक ट्रेन प्राइवेट कंपनी इर्यो की थी तो वहीं दूसरी ट्रेन स्पेन की सरकारी रेल ऑपरेटर रेनफे की थी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us