Masood Azhar: भारत में आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड मसूद अजहर को पड़ा दिल का दौरा, जानें कहा है छिपा

Masood Azhar News: भारत के बड़े आतंकी हमलों को अंजाम देने वाले मसूद अजहर को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. वांछित आतंकी मसूद अजहर को हार्ट अटैक पड़ा है.

Masood Azhar News: भारत के बड़े आतंकी हमलों को अंजाम देने वाले मसूद अजहर को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. वांछित आतंकी मसूद अजहर को हार्ट अटैक पड़ा है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
masood azhar heart attack

masood azhar heart attack Photograph: (masood azharmasood azhar heart attack)

Masood Azhar News: भारत के सबसे बड़े दुश्मन मसूद अजहर को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. मोस्ट वॉन्टेड जैश सरगना मसूद अजहर को दिल का दौरा पड़ा है. बताया जा रहा है कि मसूद अजहर अफगानिस्तान के खोस्त प्रांत में छिपकर रह था. यही पर उसे हार्ट अटैक पड़ा है. आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के चीफ दिल का दौरा पड़ने के बाद उसे अफगानिस्तान से पाकिस्तान लाया गया है. मसूद अजहर को अभी कराची के  संयुक्त सैन्य अस्पताल में एडमिट कराया गया है. उसकी हालत अभी कैसी है, इसको लेकर कोई अपडेट नहीं सामने आया है.

Advertisment

हृदय रोग विशेषज्ञ भी कराची पहुंच चुके हैं

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस्लामाबाद से हृदय रोग विशेषज्ञ भी कराची पहुंच चुके हैं. आतंकी मौलाना मसूद अजहर को खोस्त प्रांत के गोरबाज इलाके के रास्ते पाकिस्तान लाया गया. ऐसी आशंका है कि जल्द ही रावलपिंडी के सबसे बड़े सैन्य अस्पताल लाया गया है.  पाकिस्तान ने आतंकी मसूद अजहर को छिपाकर रखा हुआ है.

ये भी देखें: Kazakhstan Plane Crash: विमान को मार गिराया या क्रेश हुआ? जानें क्या हुआ था हादसे के वक्त

1999 में भारत ने आतंकी को छोड़ा था 

आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का संस्थापक मसूद अजहर भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी में से एक है. सितंबर 2019 में भारत ने अजहर और एक अन्य पाकिस्तानी आतंकवादी, लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज मुहम्मद सईद पर कड़े प्रतिबंध लगाए थे. इस आतंकवाद विरोधी कानून यूएपीए के तहत ‘आतंकवादी’ होने का ऐलान किया था. दिसंबर 1999 में काठमांडू से कंधार तक की फ्लाइट को हाईजैक किया गया था.

इस दौरान यात्रियों की जान के बदले आतंकी मसूद अजहर को छोड़ने की डिमांड रखी गई थी. बाद तत्कालीन अटल बिहारी की सरकार ने अजहर को छोड़ने का निर्णय​ लिया. कैद से निकलकर उसने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की स्थापना की. 

newsnation Newsnationlatestnews Masood Azhar terorist attack newsnation.in masood azhar in hindi Chief Masood Azhar
      
Advertisment