मार्क कार्नी ने शुक्रवार को कनाडा के 24वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया. उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सत्ता में वापसी के बाद अमेरिका के साथ बिगड़ते रिश्तों के बीच सरकार बनाई है. कार्नी ने जस्टिन ट्रूडो की जगह हासिल कर ली है. जस्टिन 2015 से कनाडा के पीएम थे. मार्क कार्नी का नाम बैंकिंग और वित्तीय जगत में एक भरोसेमंद नेता के रूप में देखा जाता है. उन्होंने 2008 में बैंक ऑफ कनाडा के प्रमुख के रूप में भी काम किया. ग्लोबल इकोनोमिक क्राइसिस के समय उन्होंने देश अर्थव्यवस्था को स्थिर बनाए रखा था. 2013 में वे बैंक ऑफ इंग्लैंड के पहले गैर-ब्रिटिश गवर्नर बन गए. वहां भी ब्रेक्सिट के प्रभाव को कम करने अहम रोल अदा किया.
लिबरल पार्टी ऑफ कनाडा का नेता चुन लिया गया
हाल के दिनों में अमेरिका और कनाडा के बीच हालात बिगड़े हैं. कनाडा और अमेरिका के ऐतिहासिक रिश्तों में दरार आ गई थी. इन चुनौतियों के बीच नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी का मुख्य फोकस इन रिश्तों को सही करने पर होना है. पूर्व सेंट्रल बैंकर को रविवार लिबरल पार्टी ऑफ कनाडा का नेता चुन लिया गया.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मार्क कार्नी का नया मंत्रिमंडल ट्रूडो के कैबिनेट के आकार का करीब आधा हो सकता है. उनके मंत्रिमंडल में 15 से 20 मंत्री होने की उम्मीद जताई गई है. वहीं वर्तमान में पीएम समेत 37 मंत्री हैं.