/newsnation/media/media_files/2025/04/29/pxg5PeCUcRdeTImqp6JY.png)
Mark Carney (ANI)
Canada New PM: कनाडा के चुनाव परिणाम सामने आ गए हैं. कनाडा के आम चुनावों में लिबरल पार्टी जीत गई है. लिबरल पार्टी चौथी बार देश में सरकार बनाने जा रही है. कनाडा के राजनीतिक इतिहास में इसे बड़ी सफलता कहा जा रहा है. इस बीच, अब कनाडा के नए प्रधानमंत्री का नाम साफ हो गया है. अंतरिम प्रधानमंत्री मार्क कार्नी कनाडा के नए पधानमंत्री बनने वाले हैं. खुद कनाडाई सरकारी चैनलों ने इस बात की जानकारी दी है.
पूर्व बैंकर मार्क कार्नी ने इस बार लिबरल पार्टी की कमान संभाली थी. कार्नी के नेतृत्व में लिबरल पार्टी ने शानदार जीत हासिल की. उन्होंने पियरे पोइलिवरे की कंजर्वेटिव पार्टी को हराया है. प्रचार अभियान के दौरान, कार्नी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ सख्ती दिखाई थी.
Thank you, Canada.
— Mark Carney (@MarkJCarney) April 29, 2025
Our strength lies in our resolve to work together. United, we will build Canada strong. pic.twitter.com/uN6h4LUAEP
जानिए कौन हैं मार्क कार्नी
16 मार्च 1965 को कनाडा के फोर्ट स्मिथ में कार्नी का जन्म हुआ था. उन्होंने अमेरिका की हार्वर्ड और इंग्लैंड की ऑक्सफॉर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. अपनी जवानी में वे हॉकी भी खेलते थे. गोल्डममैन सैक्स से उन्होंने इन्वेस्टमेंट बैंकर के रूप में काम शुरू किया. उन्होंने न्यूयॉर्क , लंदन, टोरंटो और टोक्यो जैसे शहरों में काम किया. बाद में उन्होंने सिविल सर्विस ज्वाइन की और 2008 में कनाडा के तत्कालीन प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर ने उन्हें बैंक ऑफ कनाडा का गवर्नर नियुक्त कर दिया. इसके बाद 2013 में कार्नी बैंक ऑफ इंग्लैंड के प्रमुख बनाए गए. तत्कालीन प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने उनकी ये नियुक्ति की.
भारत के साथ रिश्ते सुधारना चाहते हैं
उन्होंने हाल में संकेत दिया था कि अगर मैं सत्ता में वापसी करता हूं, तो नई दिल्ली के साथ अपने संबंधों को दोबारा स्थापित करुंगा. उन्होंने कहा था कि भारत और कनाडा के संबंध अविश्वसनीय रूप से अहम हैं. कनाडा के लोगों के भारत के साथ आर्थिक, रणनीतिक और मजबूत व्यक्तिगत संबंध हैं. उन्होंने कहा कि भारत के साथ मैं उन रिश्तों को हल करने की कोशिश करूंगा, जिसके वजह से हमारे संबंधों में दरारें पड़ी है.