Mali Gold Mine Accident: अफ्रीका के माली की खदान में हुआ हादसा, अब तक 48 लोगों की मौत

Mali Gold Mine Accident: अफ्रीकी देश माली में सोने की खदान में हादसा हो गया. हादसे में अब तक 48 लोगों की जान चली गई. मृतकों की संख्या बढ़ने की भी आशंका जताई जा रही है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Mali Gold Mine tragic Accident many killed updates in hindi

Mali Gold Mine Accident

Mali Gold Mine Accident: अफ्रीकी देश माली में सोने की एक खदान ढह गई, जिस वजह से 48 लोगों की मौत हो गई. खदान अवैध रूप सें संचालित थी. बता दें, माली अफ्रीका के शीर्ष स्वर्ण उत्पादक देशों में से एक है. हालांकि, यहां के खदान अक्सर लैंडस्लाइड सहित अन्य घटनाओं की चपेट में रहते हैं. अफ्रीका के शीर्ष स्वर्ण उत्पादक देश होते हुए भी माली की माली हालत खस्ता है. दुनिया के सबसे गरीब देशों की सूची में माली का नाम आता है. 

Advertisment

मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका

पुलिस ने बताया कि रविवार शाम छह बजे तक 48 लोगों की मौत हो गई थी. हादसे के कारण जान बचाने के लिए कुछ लोगों ने पानी में छलांग लगा दी. अब उन लोगों की तलाश जारी है. लोगों को आशंका है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है. 

बंद खदान में अवैध रूप से हो रहा था काम

कहा जा रहा है कि खदान बंद थी. पहले एक चीनी कंपनी इसका संचालन करती थी. हालांकि, अवैध रूप से खदान में अब भी काम हो रहा था. एक लोकल अधिकारी का कहना है कि कैटरपिलर मशीन खदान में गिर गई थी, जिस वजह से खदान में काम कर रहे लोग हादसे की चपेट में आ गए. बता दें, खदान मजदूरों में सबसे अधिक महिलाएं शामिल थीं. 

साउथ अफ्रीका की खदान में पिछले महीने 100 मजदूरों की हुई थी मौत

बता दें, पिछले महीने जनवरी में ही दक्षिण अफ्रीका की अवैध खदान में 100 से अधिक मजदूरों की मौत हो गई थीं. इस वजह से लोग सदमें में थे. खदान में लंबे वक्त से फंसे होने की वजह से वह भूख और प्यास से जूझ रहे थे. दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के बफेल्सफोंटेन में स्थित सोने की खदानों में करीब 100 मजदूर फंसे थे. इन्हें बाहर निकालने के लिए प्रशासन ने ऑपरेशन चलाया. लेकिन जब ऑपरेशन पूरा हुआ तो सभी 100 लोग मरे हुए थे. जांच में पता चला कि भूख और प्यास के कारण पहले ही उनकी मौत हो गई थी.

world news in hindi Mali Africa
      
Advertisment