चार माह की गर्भवती पत्नी से कहा- ऑफिस ट्रिप पर जा रहा हूं, गर्लफ्रेंड के साथ थाईलैंड चला गया तीन बच्चों का पिता; ऐसे हुआ खुलासा

मलेशिया के एक युवक ने अपनी पत्नी से कहा कि वह ऑफिस ट्रिप पर जा रहा है. पत्नी से झूठ बोलकर वह थाईलैंड पहुंच गया. आखिर वहां क्या हो रहा था और पूरे मामले का खुलासा कैसे हुआ, आइये जानते हैं…

मलेशिया के एक युवक ने अपनी पत्नी से कहा कि वह ऑफिस ट्रिप पर जा रहा है. पत्नी से झूठ बोलकर वह थाईलैंड पहुंच गया. आखिर वहां क्या हो रहा था और पूरे मामले का खुलासा कैसे हुआ, आइये जानते हैं…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Malaysia man went to thailand with Gf

File Photo

मलेशिया का एक शख्स अपनी गर्भवती पत्नी से झूठ बोलकर थाईलैंड चला गया. उसने घर पर सबको बताया कि वह ऑफिस के साथियों के साथ बिजनेस ट्रिप पर जा रहा है. असल में वह थाईलैंड में चार दिनों से अपनी प्रेमिका के साथ था. इसी दौरान, थाईलैंड में अचानक भयानक बाढ़ आ गई और वह लापता हो गया.   

Advertisment

अब जानें क्या है पूरा मामला

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, युवक की पत्नी चार महीने की गर्भवती है. ये दोनों का चौथा बच्चा होगा. पत्नी का जब पति से संपर्क नहीं हो पा रहा था तो वह परेशान हो गई. उसने सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगाई. इस दौरान, उसने एक महिला से मदद मांगी, जो हात याई में आई बाढ़ में लोगों को अपनों से मिलवा रहीं थीं. पत्नी ने महिला को पूरी घटना बताई और आशंका जताई कि उनका पति हात याई की बाढ़ में फंस गया है. महिला ने अपने रिश्तेदारों से कहा कि वह होटल में जाएं और उसके पति को ढूंढे और मदद करें.  

महिला के रिश्तेदार जब होटल में पहुंचे तो हर कोई दंग रह गया. वहां कोई कलीग नहीं थे. वहां बस एक महिला थी, जो पिछले चार दिनों से उसके साथ रह रही थी. महिला ने ये जानकारी उसकी पत्नी को नहीं दी है, जिसकी वजह पत्नी का गर्भवती होता है. इस घटना के बारे में महिला ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मैं ये कहानी इसलिए बता रही हूं कि बाकी पत्नियां अपने पति पर आंखें मूंदकर विश्वास न करें. 

खास बात है कि पति अपनी प्रेमिका के साथ होने के बावजूद पत्नी से हर रोज बात करता था. फोटो भेज रहा था. सब कुछ नॉर्मल था. पत्नी को भी जरा सा शक नहीं हुआ कि वह किसी महिला के साथ रुका है. 

थाईलैंड में बाढ़ से अस्त-व्यस्त है जिंदगी

थाईलैंड में इन दिनों इतनी भयंकर बाढ़ आई है कि 12 प्रांत डूब गए हैं. 185 लोगों ने अब तक जान गंवा दी है. 30 से अधिक लोग इस वजह से प्रभावित हैं. बाढ़ की वजह से हात याई शहर सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है, यहां के घर, दूकान और सड़के सब कुछ पानी में डूब गए हैं. 

Thailand
Advertisment