/newsnation/media/media_files/2025/12/09/malaysia-man-went-to-thailand-with-gf-2025-12-09-17-28-07.jpg)
File Photo
मलेशिया का एक शख्स अपनी गर्भवती पत्नी से झूठ बोलकर थाईलैंड चला गया. उसने घर पर सबको बताया कि वह ऑफिस के साथियों के साथ बिजनेस ट्रिप पर जा रहा है. असल में वह थाईलैंड में चार दिनों से अपनी प्रेमिका के साथ था. इसी दौरान, थाईलैंड में अचानक भयानक बाढ़ आ गई और वह लापता हो गया.
अब जानें क्या है पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, युवक की पत्नी चार महीने की गर्भवती है. ये दोनों का चौथा बच्चा होगा. पत्नी का जब पति से संपर्क नहीं हो पा रहा था तो वह परेशान हो गई. उसने सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगाई. इस दौरान, उसने एक महिला से मदद मांगी, जो हात याई में आई बाढ़ में लोगों को अपनों से मिलवा रहीं थीं. पत्नी ने महिला को पूरी घटना बताई और आशंका जताई कि उनका पति हात याई की बाढ़ में फंस गया है. महिला ने अपने रिश्तेदारों से कहा कि वह होटल में जाएं और उसके पति को ढूंढे और मदद करें.
महिला के रिश्तेदार जब होटल में पहुंचे तो हर कोई दंग रह गया. वहां कोई कलीग नहीं थे. वहां बस एक महिला थी, जो पिछले चार दिनों से उसके साथ रह रही थी. महिला ने ये जानकारी उसकी पत्नी को नहीं दी है, जिसकी वजह पत्नी का गर्भवती होता है. इस घटना के बारे में महिला ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मैं ये कहानी इसलिए बता रही हूं कि बाकी पत्नियां अपने पति पर आंखें मूंदकर विश्वास न करें.
खास बात है कि पति अपनी प्रेमिका के साथ होने के बावजूद पत्नी से हर रोज बात करता था. फोटो भेज रहा था. सब कुछ नॉर्मल था. पत्नी को भी जरा सा शक नहीं हुआ कि वह किसी महिला के साथ रुका है.
थाईलैंड में बाढ़ से अस्त-व्यस्त है जिंदगी
थाईलैंड में इन दिनों इतनी भयंकर बाढ़ आई है कि 12 प्रांत डूब गए हैं. 185 लोगों ने अब तक जान गंवा दी है. 30 से अधिक लोग इस वजह से प्रभावित हैं. बाढ़ की वजह से हात याई शहर सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है, यहां के घर, दूकान और सड़के सब कुछ पानी में डूब गए हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us