Malaysia: मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रजाक पाए गए भ्रष्टाचार के दोषी, पहले से ही जेल में बंद हैं

Malaysia: मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रजाक को भ्रष्टाचार का दोषी माना गया है. उन्हें तीन आरोपों में दोषी माना गया है. वे पहले से ही जेल में है. पढ़ें पूरी खबर…

Malaysia: मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रजाक को भ्रष्टाचार का दोषी माना गया है. उन्हें तीन आरोपों में दोषी माना गया है. वे पहले से ही जेल में है. पढ़ें पूरी खबर…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
एडिट
New Update
Malaysia Former PM najib razak Found Guilty in corruption

Najib Razak (ANI)

Malaysia: मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रजाक को शुक्रवार को भ्रष्टाचार के एक मामले में दोषी करार दिया गया है. उन्हें 1MDB राज्य निवेश कोष की अरबों डॉलर की लूट से जुड़े मामले में दोषी माना गया है. नजीब हाईकोर्ट द्वारा पद के दुरुपयोग के तीन आरोपों में दोषी करार हुए हैं. शुक्रवार दोपहर तक अन्य आरोपों पर फैसले किए जा रहे हैं. अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने 1MDB कोष से अपने निजी बैंक खाते में 700 मिलियन डॉलर ट्रांसफर किए हैं.   

Advertisment

पहले से ही कई मामलों में जेल काट रहे नजीब रजाक

पूर्व मलेशियाई प्रधानमंत्री नजीब जेल में बंद हैं, उन्हें पहले ही कई मामलों में सजा मिली हुई है. नजीब 2009 से 2018 तक मलेशिया के प्रधानमंत्री रहे हैं. 1MDB घोटाले की वजह से ही उनकी सरकार को 2018 में हार का सामना करना पड़ा. 2009 में पद संभालते ही नजीब ने 1MDB विकास कोष स्थापित किया था. प्रधानमंत्री रहते हुए 1MDB के सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष थे और वित्त मंत्री के रूप में उनके पास वीटो पावर था. 2020 में उन्हें पद का दुरुपयोग और मनी लॉन्ड्रिंग के लिए 12 साल की जेल की सजा सुनाई गई थी. 

2022 में पहली बार भेजे गए जेल

नजीब अगस्त 2022 में अंतिम अपील हारने के बाद जेल गए थे. वे मलेशिया पहले पूर्व प्रधानमंत्री हैं, जिन्हें जेल की सजा हुई है. पार्डन्स बोर्ड ने 2024 में उनकी सजा आधी कर दी थी और जुर्माना भी कम कर दिया था. 

नजीब ने किया भ्रष्टाचार से इनकार

हालांकि, नजीब ने कोई भी गलत काम करने से इनकार किया है. उनका दावा है कि फंड सऊदी अरब से दान में मिला था. नजीब के वकील ने कहा कि उच्च अदालत के फैसले के खिलाफ अपील करने की प्लानिंग कर रहे हैं. नजीब की पत्नी रोसमा मंसोर को भी 2022 में भ्रष्टाचार के मामले में 10 साल की जेल और भारी जुर्माने की सजा सुनाई गई थी. हालांकि, वे अभी जमानत पर हैं.

Malaysia
Advertisment