‘बच्चे पैदा न करना गैर इस्लामिक, पैगंबर मोहम्मद की बातों के खिलाफ’, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

मलेशिया में शादीशुदा लोग बच्चे पैदा नहीं कर रहे हैं. इस वजह से वहां सोशल मीडिया पर बहस हो रही है. इस्लामिक धर्मगुरुओं का कहना है कि बच्चे पैदा न करना इस्लाम के खिलाफ है.

मलेशिया में शादीशुदा लोग बच्चे पैदा नहीं कर रहे हैं. इस वजह से वहां सोशल मीडिया पर बहस हो रही है. इस्लामिक धर्मगुरुओं का कहना है कि बच्चे पैदा न करना इस्लाम के खिलाफ है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Islamic Couples

Islamic Couples

मलेशिया में शादी के बाद बच्चे पैदा न करने वाले लोगों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. मलय समुदाय के बीच इस वजह से बहस शुरू हो गई है. मलेेशिया में इन दिनों सोशल मीडिया पर शादी को लेकर बहस छिड़ी हुई है कि शादीशुदा लोग बच्चे न पैदा करने का विकल्प चुन रहे हैं.  

Advertisment

यह भी पढ़ें- दूर्गा पूजा से पहले बांग्लादेशी सरकार ने लिया यह फैसला, पश्चिम बंगाल में होगा असर

शादीशुदा जोड़ों ने संतान मुक्त जीवन जीने के बारे में अपनी राय साझा कर रहे हैं, जिस वजह से बहस शुरू हो गई है. देश के धार्मिक प्राधिकरण और मंत्रियों की भी बहस में एंट्री हो गई है. मलेशिया के धार्मिक मामलों के मंंत्री नईम मुख्तार ने दावा किया कि बच्चे पैदा न करना इस्लाम के उलट है. उन्होंने धार्मिक ग्रंथ कुरान की आयतों का भी हवाला दिया. उन्होंने परिवार में बच्चों की अहमियत भी समझाई. 

कोई विरोध में कोई समर्थन में

मुख्तार का कहना है कि बच्चा पैदा न करना इस्लामिक शिक्षा के उलट है. बच्चे पैदा न करना पैगंबर मोहम्मद की सुन्नत के खिलाफ है. पैगंबर मोहम्मद ने बच्चा पैदा करने के लिए कहा था. जिम्मेदारियों से दूर जाने के लिए बच्चे पैदा न करना मकरूह माना जाता है. मलेशिया के फेडरल टेरिटरी मुफ्ती ऑफिस ने मामले में कहा कि अगर स्वास्थ्य कारणों के वजह से बच्चे पैदा नहीं कर रहे हैं तो दिक्कत नहीं है पर बिना किसी कारण के बच्चे पैदा न करना इस्लाम में वर्जित है.  

यह भी पढ़ें- जाकिर नाइक ने वक्फ बोर्ड को लेकर कर दिया बड़ा ऐलान, 50 लाख मुसलमान हो जाएं... 

इस मंत्री ने महिलाओं की इच्छा का समर्थन किया

हालांकि, परिवार और सामुदायिक विकास मंत्री नैंसी शक्री ने बच्चा पैदा न करने की महिलाओं की इच्छा का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि सरकार उन लोगों की मदद करने के लिए तैयार है, जो बच्चा चाहते हैं पर बांझपन से परेशान हैं. बता दें, मलेशिया की दो-तिहाई आबादी मुसलमान है.  

यह भी पढ़ें- Pakistan: पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी नेताओं की शामत, पीटीआई अध्यक्ष सहित कई नेता संसद से गिरफ्तार

बच्चा पैदा न करना गैर इस्लामिक

सोशल मीडिया पर इस वक्त जो बहस हो रही है, वह अधिकतर धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. धार्मिक प्राधिकारियों ने बच्चा न पैदा करने की प्रवृत्ति को गैर इस्लामिक बताया. उनका कहना है कि इस्लाम में बच्चे पैदा करने के लिए शादी को प्रोत्साहित किया जाता है. 

Malaysia Prophet Muhammad Prophet Muhammad Sahab
      
Advertisment