मारा गया मेजर मोइज अब्बास, 2019 में विंग कमांडर अभिनंदन को बनाया था बंदी

पाकिस्तानी सेना का वही अधिकारी जिसने भारतीय वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को पकड़ लिया था, अब इस दुनिया में नहीं रहा.

पाकिस्तानी सेना का वही अधिकारी जिसने भारतीय वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को पकड़ लिया था, अब इस दुनिया में नहीं रहा.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Major Moiz Abbas

मेजर मोइज अब्बास और अभिनंदन Photograph: (SM)

पाकिस्तान की सेना का वही अफसर, जिसने भारतीय वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को बंदी बनाया था. अब इस दुनिया में नहीं रहा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेजर मोइज अब्बास की मौत पाकिस्तान के दक्षिणी वज़ीरिस्तान इलाके में एक आतंकी हमले में हो गई है. 

तालिबान के हाथों मारा गया मेजर

Advertisment

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने सरगोधा खुर्रम इलाके में घात लगाकर हमला किया था. इस हमले में पाकिस्तान सेना के दो अधिकारी मारे गए, जिनमें मेजर मोइज अब्बास का नाम भी शामिल है. बताया जा रहा है कि यह वही अफसर था, जिसने 2019 में अभिनंदन को हिरासत में लिया था. 

2019 की वो घटना

14 फरवरी 2019 को पुलवामा आतंकी हमले में भारत ने 40 जवानों को खो दिया था. इस आतंकी हमले के जवाब में भारत ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के ट्रेनिंग कैंप पर एयरस्ट्राइक की. अगली सुबह, 27 फरवरी को पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई की कोशिश की.

उसी दौरान श्रीनगर में तैनात विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तान के F-16 फाइटर जेट का पीछा किया और उसे मार गिराया लेकिन इस डॉगफाइट के दौरान अभिनंदन का मिग-21 पाकिस्तानी मिसाइल का शिकार हो गया और उन्हें पाकिस्तानी सीमा में इजेक्ट करना पड़ा. वहां उतरते ही स्थानीय लोगों ने उन्हें घेर लिया. बाद में पाक सेना ने उन्हें बंदी बना लिया. 

मोइज अब्बास का दावा और विवाद

पाकिस्तानी सेना के अफसर मोइज अब्बास ने तब दावा किया था कि उन्होंने ही अभिनंदन को सबसे पहले पकड़ा था. उन्होंने कई पाकिस्तानी चैनलों को इंटरव्यू देते हुए कहा था कि अभिनंदन को उन्होंने ही कस्टडी में लिया था. हालांकि भारत ने इस दौरान उनके साथ हुए व्यवहार को जिनेवा कन्वेंशन का उल्लंघन बताया था. 

क्या TTP से मिले पुराने हिसाब?

अब उसी अफसर की मौत TTP के हाथों हो गई है. इसे कई लोग एक प्रतीकात्मक बदला भी कह रहे हैं. हालांकि TTP और पाकिस्तान की सेना के बीच चल रहे संघर्ष का ये सिर्फ एक पहलू है. 

TTP बन गया है पाकिस्तान का सिरदर्द

TTP यानी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान, अब पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा आतंकी खतरा बन चुका है. अफगानिस्तान में तालिबान की वापसी के बाद TTP पहले से ज्यादा सक्रिय हो गया है. नवंबर 2022 में उसने पाकिस्तान के साथ सीज़फायर को खत्म कर दिया और हमलों की बौछार कर दी.

अब तक TTP कई सेना और पुलिस अफसरों की हत्या कर चुका है. जिस अफसर ने कभी भारत के जांबाज़ पायलट को बंदी बनाया था, वो आज उसी आतंक के साए में मारा गया है.

ये भी पढ़ें- भारत से बात करना चाहता है पाकिस्तान, सऊदी के क्राउन प्रिंस से जुगाड़ लगा रहे हैं शहबाज शरीफ

pakistan Pakistan Army pulwama terror attack abhinandan Abhinandan Bravery Story Major Moiz Abbas
Advertisment