/newsnation/media/media_files/N1cteVZkcT0YD7njw4s9.jpg)
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को टोक्यो के एडोगावा वार्ड में महात्मा गांधी की एक प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान जयशंकर ने राष्ट्रपिता को एक वैश्विक प्रतीक करार देते हुए कहा कि, उनकी उपलब्धियां उनके समय से कहीं अधिक हैं. मालूम हो कि एडोगावा वार्ड में शामिल निशि-कसाई जिला तकरीबन 3,000 भारतीयों का घर है. इसे मिनी इंडिया के नाम से भी जाना जाता है. गौरतलब है कि, जयशंकर सोमवार को क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए रविवार को जापान पहुंचे थे.
यहां एडोगावा वार्ड और उसके मेयर ताकेशी सैतो ने एक पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया, जिसका उद्देश्य भारत-जापान के बीच बेहतर संबंध बनाना था. वहीं जयशंकर ने प्रतिमा का अनावरण करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में कहा कि, “भारत में, हम... महात्मा गांधी को हमारे राष्ट्र के पिता के रूप में पहचानते हैं, यह समझ में आता है, लेकिन दुनिया के लिए, वह वास्तव में एक वैश्विक आइकन हैं.”
महात्मा गांधी पर क्या बोले जयशंकर
जयशंकर ने कहा कि, टोक्यो में प्रतिमा का होना महत्वपूर्ण है, क्योंकि गांधी की उपलब्धियां उनके समय से कहीं अधिक पुरानी हैं और समय के साथ और अधिक महत्वपूर्ण हो गई हैं. उन्होंने कहा कि, हमें जो सिखाया वह तब भी महत्वपूर्ण था, आज भी महत्वपूर्ण है.
एडोगावा वार्ड को मिनी इंडिया कहे जाने पर टिप्पणी करते जयशंकर ने कहा कि, "मुझे उम्मीद है कि यह बड़ा हो जाएगा, लेकिन यह वह जगह है जहां टोक्यो में भारतीय समुदाय बड़ी संख्या में रहता है और इकट्ठा होता है. मैं इस आयोजन से अधिक उपयुक्त अवसर और भारत और जापान के बीच संबंधों को मजबूत करने के बेहतर तरीके के बारे में नहीं सोच सकता."
भारतीय समुदाय के सदस्यों को किया शुक्रिया
जयशंकर ने कहा कि, "हम सभी जानते हैं कि महात्मा गांधी के बिना, हमारा स्वतंत्रता संग्राम शायद बहुत लंबा खिंच जाता, एक अलग दिशा में चला जाता, कौन जानता है."
इसके साथ ही उन्होंने इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मेयर ताकेशी सैतो, विदेश मामलों के संसदीय उप मंत्री मासाहिरो कोमुरा, संसद सदस्य हिदेओ ओनिशी और भारतीय समुदाय के सदस्यों को धन्यवाद दिया.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us