/newsnation/media/media_files/2025/06/11/cBgWrtu3lpdgBklZtnLR.png)
Los Angeles Violence
Los Angeles Violence: अमेरिका के लॉस एंजिलस में पिछले कुछ दिनों से हिंसा जारी है. इस वजह से वहां लॉस एंजिलस के मेयर ने कर्फ्यू लगा दिया है. मेयर करने बास ने कहा कि लोकल इमरजेंसी का मैंने एलान किया. लॉस एंजिलस के डाउनडाउन में तोड़फोड़ और लूटपाट को रोकने के लिए कर्फ्यू लगाया है.
मेयर के अनुसार, कर्फ्यू मंगलवार रात आठ बजे तक बुधवार बुधवार सुबह छह बजे तक लागू रहेगा. बास ने कहा कि कर्फ्यू कई दिनों कर जारी रह सकता है. बास ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के अप्रवासी नागरिकों के घरों पर चल रहे छापेमारी के कारण हिंसक प्रदर्शन हो रहा है. लॉस एंजिलस की हिंसा का असर अब सिएटल, शिकागो, ऑस्टिन और यहां तक की राजधानी वॉशिंगटन डीसी जैसे शहरों में भी प्रदर्शन भड़क गया है. प्रदर्शनकारियों ने नारे भी लगाए. इस वजह से फेडरल बिल्डिंग के पास यातायात ब्लॉक रहा.
US: डोनाल्ड ट्रंप ने शहबाज शरीफ को बताया महान, कहा- मैंने ही भारत-पाकिस्तान के बीच करवाया सीजफायर
जानिए क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप
मामले में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लॉस एंजिलस में विरोध प्रदर्शन को शांति, संप्रभुता और सार्वजनिक व्यवस्था पर हमला बताया है. दरअसल, अमेरिका के राष्ट्रपति ने उत्तरी कैरोलिना के फोर्ट ब्रैग में अमेरिकी सेना की 250वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे. इसी दौरान, उन्होंने ये बातें कहीं.
कार्यक्रम में ट्रंप ने कहा कि ये लोग पेशेवर हैं. ये शौकिया नहीं हैं. ट्रंप ने कहा कि मैं अमेरिकी सीनेटरों के साथ मिलकर अमेरिका के ध्वज को जलाने वाले लोगों को एक साल के लिए जेल में डालने के लिए कानून पारित करने का काम कर रहा हूं.
ट्रंप ने हिंसा को रोकने के लिए तैनात किए नेशनल गार्ड
ट्रंप प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए लॉस एंजिलस में नेशनल गार्ड्स को तैनात किया है. हालांकि, इस वजह से ट्रंप की आलोचना हो रही है. वहीं, ट्रंप ने सोमवार को बताया कि कैलिफोर्निया में नेशनल गार्ड की तैनाती करते बहुत अच्छा फैसला किया है. हालांकि, लोगों का कहना है कि नेशनल गार्ड के सैनिकों और मरीन्स को तैनात करने के ट्रंप के फैसले के कारण ये विरोध प्रदर्शन और हिंसक हो गया.