Los Angeles: लॉस एंजिल्स से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां पर ईस्ट हॉलीवुड में एक वाहन ने भीड़ को कुचल दिया. इस हादसे में 28 से अधिक लोग घायल हो गए. जानकारी के अनुसार, पांच लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. इसमें 8-10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. एक अग्निशमन विभाग के अधिकारी के हवाले से जानकारी दी गई कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि नाइट क्लब के बाहर भीड़ पर गाड़ी चढ़ाने से पहले चालक बेहोश हो गया था. हालांकि, इस जानकारी स्वतंत्र रूप से पुष्ट नहीं हो सकी है. यह घटना हॉलीवुड के काफी करीब हुई है. इसमें सनसेट बुलेवार्ड और वॉक ऑफ फेम शामिल हैं. यह प्रसिद्ध फुटपाथ जहां फिल्म उद्योग के दिग्गज सितारे आते रहते हैं.
शनिवार को तड़के लॉस एंजिल्स के ईस्ट हॉलीवुड में एक वाहन ने भीड़ को कुचल डाला. इस हादसे में कम से कम 20 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है. यह जानकारी लॉस एंजिलिस के अग्निशमन विभाग ने दी है.
पांच लोगों की हालत गंभीर
बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद पुलिस की जांच जारी है. ऐसा बताया जा रहा है कि इस घटना के कुछ देर बात एक अलर्ट जारी किया गया. इसमें कहा गया कि सांता मोनिका बुलेवार्ड पर इस घटना में करीब पांच लोगों की हालत खराब है. इस घटना में कम से कम चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हैं.