लंदन: हीथ्रो एयरपोर्ट पर मौजूद पॉवर स्टेशन में लगी भीषण आग, 150 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया

एयरपोर्ट के अनुसार, बिजली आपूर्ति करने वाले एक विद्युत सबस्टेशन में आग लग गई. इसकी वजह से ये एयरपोर्ट रात तक बंद रहने वाला है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
london airport

london airport Photograph: (social media)

लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट को ​दिन में बंद कर दिया गया. शहर के पश्चिमी हिस्से में एक विद्धुत सबस्टेशन में आग की वजह से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई. यहां पर करीब 16 हजार से अधिक घरों में अंधेरा छा गया. ब्रिटिश मीडिया के अनुसार, 150 से अधिक लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है. एयरपोर्ट ने भारतीय समयानुसार शुक्रवार की सुबह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. इसमें यात्रियों को सलाह दी गई कि वह अपनी एयरलाइंस से खुद संपर्क करें और स्टेटस को चेक करें. 

Advertisment

एयरपोर्ट ने बताया कि बिजली आपूर्ति करने वाले एक विद्युत सबस्टेशन में आग लग गई. इसके कारण हीथ्रो में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई. इस दौरान यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हीथ्रो 21 मार्च की रात 11.59 बजे तक बंद रहने वाला है. इस असुविधा के लिए उन्हें खेद है. 

उड़ानों को मार्ग पहले ही डायवर्ट कर दिया गया

एयरपोर्ट के प्रवक्ता के अनुसार, 'अग्निशमन दल काम पर लगे हुए हैं. हमें यह स्पष्ट नहीं है कि बिजली कब तक बहाल हो सकेगी. हम हालात को सुलझाने की कोशिश में लगे हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कई उड़ानों को मार्ग पहले ही डायवर्ट कर दिया गया है.' रिपोर्ट के अनुसार, स्कॉटिश और दक्षिणी इलेक्ट्रिसिटी नेटवर्क का कहना है कि नॉर्थ हाइड सबस्टेशन में आग लगी थी और आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंची.

करीब 70 अग्निशमन कर्मी मौजूद

लंदन फायर ब्रिगेड के अनुसार, सबस्टेशन के अंदर एक ट्रांसफॉर्मर में आग लग गई. इसकी वजह से बड़े पैमाने पर आपातकालीन सेवाओं की जरूरत पड़ी है. इस दौरान घटनास्थल पर 10 दमकल गाड़ियां और करीब 70 अग्निशमन कर्मी मौजूद हैं. एयरपोर्ट के 200 मीटर दायरे की घेराबंदी की गई है. निवासियों को यह सलाह दी गई कि वे धुएं की वजह से दरवाजे और खिड़कियों को बंद रखें. 

Newsnationlatestnews newsnation Heathrow Airport London
      
Advertisment