Best Internet Speed: इंटरनेट यानी अंतरजाल. इंटरनेट आज एक ऐसी चीज है, जिसके बिना एक दिन गुजारने के बारे में लोग सोच नहीं सकते हैं. इंटरनेट ही वह चीज, जिसकी मदद से दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनियां काम कर रही है. आज भारत ही नहीं दुनिया भर में लोग इंटरनेट का बड़ी संख्या में इस्तेमाल कर रहे हैं. भारत में आज लोग 5जी इंटरनेट चला रहे है. हालांकि, दुनिया के कुछ देश ऐसे हैं, जहां रॉकेट की स्पीड से इंटरनेट चलता है.
Best Internet Speed: ऐसे ही आठ देशों के बारे में आइये जानते हैं….
लिस्ट में सबसे ऊपर है सिंगापुर. सिंगापुर की इंटरनेट स्पीड 278.4 एमबीपीएस है. सिंगापुर की डिजिटल नीति और फाइबर नेटवर्क इतने मजबूत है कि 1 जीबी नेटफ्लिक्स वीडियो महज 29 सेकंड में डाउनलोड हो जाता है.
हॉन्गकॉन्ग की इंटरनेट स्पीड को एशिया में सबसे तेज कहा जाता है. यहां की एवरेज डाउनलोड स्पीड 273.0 एबीपीएस है. इससे 1 जीबी नेटफ्लिक्स वीडियो सिर्फ 30 सेकंड में डाउनलोड हो जाता है.
मोनाको दुनिया का एक छोटा सा देश है लेकिन यहां का एडवांस्ड इंटरनेट स्पीड, इसे तीसरे स्थान पर लाता है. यहां की औसत स्पीड 261.5 एमबीपीएस है. 1 जीबी वीडियो करीब 31 सेकंड में डाउनलोड हो जाता है.
स्विट्जरलैंड की इंटरनेट सेवा यूरोप में सबसे तेज है. यहां की औसत स्पीड 234.3 एमबीपीएस है. एक जीबी वीडियो 34 सेकंड में डाउनलोड होता है.
डेनमार्क में 5जी और ब्रॉडबैंड नेटवर्क का विस्तार बहुत तेजी से हो रहा है. 229.1 एमबीपीएस यहां की औसत स्पीड है.
दक्षिण कोरिया टेक्निकल रूप से काफी ज्यादा है, जिस वजह से यहां की इंटरनेड स्पीड बहुत तेज है. यहां की एवरेज डाउनलोड स्पीड 224.7 एमबीपीएस है.
रोमानिया में इंटरनेट स्पीड 218.8 एमबीपीएस है. एक जीबी वीडियो डाउनलोड करने में करीब 37 सेकंड लगते हैं.
फ्रांस में इंटरनेट स्पीड लगातार अच्छा हो रही है. यहां की औसत डाउनलोड स्पीड 213.6 एमबीपीएस है. यहां एक जीबी वीडियो सिर्फ 38 सेकंड में डाउनलोड हो जाते हैं.
Best Internet Speed:ये है भारत का नंबर
दुनिया में भारत इंटरनेट स्पीड की सूची में 78वें स्थान पर है. भारत में एवरेज डाउनलोड स्पीड 65.5 एमबीपीएस दर्ज की गई है.