/newsnation/media/media_files/2025/12/28/libya-military-chief-funeral-misrata-2025-12-28-19-49-08.jpg)
लीबिया के सैन्य प्रमुख की अंतिम Photograph: (X)
पश्चिमी लीबिया के सैन्य प्रमुख जनरल मुहम्मद अली अहमद अल-हद्दाद और चार अन्य लोगों की मौत पर रविवार को मिसराता शहर में गहरा शोक देखा गया. सैकड़ों लोगों ने स्टेडियम में आयोजित अंतिम संस्कार समारोह में भाग लेकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मिसराता जनरल अल-हद्दाद का गृह नगर था, जहां सैन्य और नागरिक दोनों वर्गों की भारी उपस्थिति रही.
अंतिम संस्कार समारोह में लीबिया के प्रधानमंत्री अब्दुल-हमीद दबीबा, वरिष्ठ सैन्य अधिकारी, राजनीतिक नेता और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे. जनरल अल-हद्दाद और दो अन्य मृतकों के ताबूतों को स्टेडियम में लाया गया, जहां औपचारिक सैन्य सम्मान के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इसके बाद शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया, जो उन्हें निजी रूप से अन्य स्थानों पर दफन करेंगे.
इससे पहले शनिवार को तुर्किये की राजधानी अंकारा और लीबिया की राजधानी त्रिपोली में भी स्मरण सभाएं आयोजित की गई थीं. इन कार्यक्रमों में दोनों देशों के अधिकारियों ने हादसे पर शोक व्यक्त किया और मृतकों के योगदान को याद किया.
तुर्किये में हुआ था विमान हादसा
जनरल अल-हद्दाद और अन्य सैन्य अधिकारी एक निजी जेट विमान से यात्रा कर रहे थे. यह विमान मंगलवार को अंकारा से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में कुल आठ लोग सवार थे, जिनमें पांच सैन्य अधिकारी और तीन चालक दल के सदस्य शामिल थे. हादसे में सभी की मौत हो गई.
लीबियाई अधिकारियों के अनुसार प्रारंभिक जांच में विमान में तकनीकी खराबी को दुर्घटना का कारण बताया गया है. हालांकि, दुर्घटना की विस्तृत जांच अभी जारी है और यह तुर्किये के संबंधित अधिकारियों के सहयोग से की जा रही है. दोनों देशों ने कहा है कि जांच पूरी होने के बाद अंतिम रिपोर्ट साझा की जाएगी.
लीबिया की राजनीतिक पृष्ठभूमि
लीबिया वर्ष 2011 में हुए विद्रोह के बाद से राजनीतिक अस्थिरता का सामना कर रहा है. उस विद्रोह में लंबे समय से सत्ता में रहे शासक मुअम्मर गद्दाफी को अपदस्थ कर उनकी हत्या कर दी गई थी. इसके बाद देश विभिन्न गुटों में बंट गया और पूर्व तथा पश्चिम लीबिया में अलग-अलग प्रशासन स्थापित हो गए.
वर्तमान में पश्चिमी लीबिया पर त्रिपोली स्थित प्रधानमंत्री अब्दुल-हमीद दबीबा की सरकार का नियंत्रण है, जबकि पूर्वी हिस्से में प्रधानमंत्री ओसामा हम्माद के नेतृत्व वाली प्रशासनिक व्यवस्था सक्रिय है. दोनों पक्षों को अलग-अलग सशस्त्र समूहों और विदेशी समर्थकों का समर्थन प्राप्त है.
तुर्किये की भूमिका
तुर्किये लंबे समय से पश्चिमी लीबिया की सरकार का प्रमुख समर्थक रहा है और उसने सैन्य तथा राजनीतिक सहयोग प्रदान किया है. हाल के महीनों में तुर्किये ने पूर्वी लीबिया की सरकार के साथ भी संबंध सुधारने के संकेत दिए हैं. ऐसे समय में हुए इस हादसे को लीबिया के लिए एक बड़ी क्षति के रूप में देखा जा रहा है. जनरल अल-हद्दाद की मौत को पश्चिमी लीबिया की सैन्य संरचना के लिए एक महत्वपूर्ण झटका माना जा रहा है. उनके नेतृत्व और भूमिका को लेकर लीबियाई समाज में व्यापक सम्मान देखा गया, जो मिसराता में उमड़े जनसैलाब से स्पष्ट हुआ.
ये भी पढ़ें- नेपाल: मेयर बालेन शाह आम चुनाव की तैयारी में व्यस्त, जेन-जी नेताओं से मुलाकात
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us