/newsnation/media/media_files/2025/04/27/vmkMlyDCDoESTVVtKyss.jpg)
Lapu Lapu Festival: कनाडा के वैंकूवर में बड़ा हादसा हो गया है. यहां एक तेज रफ्तार कार ने एक समारोह में शामिल हुए लोगों को कुचल दिया. कई लोगों की मौत हो गई है. कार चालक को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस ने बताया कि वैंकूवर की उस रोड पर पारंपिक उत्सव चल रहा था. फिलिपिनो समुदाय के लोग लापु लापु दिवस के मौके पर साउथ वैंकूवर में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल हुए थे. पुलिस का कहना है कि शुक्रवार रात आठ बजे के बाद तेज रफ्तार में कार ने लोगों को कुचल दिया.
पुलिस ने कहा कि कार से कुचले जाने के कारण कई लोगों की मौत हो गई तो कई लोग घायल हो गए. मृतकों और घायलों का सही आंकड़ा अभी सामने नहीं आया है.
सोशल मीडिया पर सामने आए घटना के वीडियो–फोटोज
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें लोग इधर-उधर पड़े हुए हैं. पूरी सड़क पर मलबा फैला हुआ है. वीडियो-फोटोज में एक काली एसयूवी भी दिखाई दे रही है, जिसका अगला हिस्सा टूटा हुआ है. वीडियो बहुत भयावह है. आखिर ये एक एक्सीडेंट है या फिर साजिश के तहत रची गई हत्या, अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया है.
Initial reports of several killed and over a dozen injured, after an SUV plowed into a closed-off street filled with people celebrating the Lapu Lapu Festival in Vancouver, Canada. pic.twitter.com/cLQQPfOMCq
— OSINTdefender (@sentdefender) April 27, 2025
प्रधानमंत्री कार्नी ने घटना की निंदा की
प्रधानमंत्री मार्क कार्नी सहित कनाडा के अन्य नेताओं ने घटना की निंदा की है. उन्होंने पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. प्रधानमंत्री कार्नी ने लिखा- मैं हादसे में मारे गए लोगों और घायलों के परिजनों, फिलिपिनो कनाडाई समुदाय और वैंकूवर के लोगों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. हम आपके साथ हैं. कनाडा की कंजर्वेटिव पार्टी के नेता पियरे पोलीवरे ने कहा कि मैं फिलिपिनो समुदाय और हमले की चपेट में आए हर एक पीड़ित के साथ हूं. हालात पर हमारी नजर है. हम इस बारे में अधिक जानकारी का वेट कर रहे हैं.
I am devastated to hear about the horrific events at the Lapu Lapu festival in Vancouver earlier this evening.
— Mark Carney (@MarkJCarney) April 27, 2025
I offer my deepest condolences to the loved ones of those killed and injured, to the Filipino Canadian community, and to everyone in Vancouver. We are all mourning with…