/newsnation/media/media_files/2025/09/09/kp-sharma-oli-2025-09-09-17-26-15.jpg)
केपी शर्मा ओली Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें काठमांडू एयरपोर्ट पर कई चौपर खड़े दिखाई दे रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि ये हेलीकॉप्टर प्रधानमंत्री ओली और उनके करीबी मंत्रियों के लिए तैयार रखे गए हैं, ताकि हालात बिगड़ने पर वे देश छोड़कर जा सकें.
क्या बंग्लादेश जैसे हो सकते हैं हालात?
लोग इसे बंग्लादेश की उस घटना से जोड़कर देख रहे हैं, जब पिछले साल वहां के तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना को उग्र प्रदर्शनों के बीच देश छोड़कर भागना पड़ा था और उन्होंने भारत में शरण ली थी
बता दें कि राजधानी काठमांडू में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. शुरुआत सोशल मीडिया बैन के विरोध से हुई थी, लेकिन धीरे-धीरे यह प्रदर्शन भ्रष्टाचार और सरकार की नीतियों के खिलाफ बड़े जनआंदोलन का रूप ले चुका है.
कैसे शुरू हुआ बवाल?
पिछले दिनों नेपाल सरकार ने फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, एक्स (ट्विटर), लिंक्डइन और अन्य कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगाया था. इस फैसले ने युवाओं और आम नागरिकों के बीच भारी असंतोष पैदा किया. विरोध प्रदर्शनों के बीच अब आरोप लग रहे हैं कि सरकार में उच्च स्तर पर भ्रष्टाचार गहराई तक फैला हुआ है, जिससे जनता की नाराजगी और तेज हो गई है.
पीएम का इस्तीफा
इन सबके बीच सबसे बड़ा राजनीतिक झटका तब लगा जब प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया. ओली के इस्तीफ़े ने राजनीतिक अनिश्चितता और बढ़ा दी है.
हालात बेहद ही नाजुक
नेपाल की मौजूदा स्थिति को देखते हुए राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि हालात बेहद नाज़ुक होगए हैं. एक तरफ जनता सड़कों पर है, दूसरी तरफ सरकार की विश्वसनीयता पर गहरे सवाल खड़े हो गए हैं. अगर जल्द कोई ठोस समाधान नहीं निकला तो नेपाल में सत्ता परिवर्तन या बड़े राजनीतिक संकट से इनकार नहीं किया जा सकता. फिलहाल, देश भर में प्रदर्शन जारी हैं. इस हिंसक प्रदर्शन में अब तक 19 से ज्यादा लोगों की मौत और 300 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.
Choppers on standby at Kathmandu airport in Nepal to give safe passage outside the country to corrupt politicians of the country. Which country would they fly? pic.twitter.com/p2bCDMCuru
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) September 9, 2025
नोट- न्यूज़ नेशन इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. यह खबर सोशल मीडिया पर चल रही अटकलों के आधार पर बनाई गई है.