Voting Rights Age: अब 16 साल के बच्चे भी इस देश में डाल पाएंगे वोट्स, जानें किस देश में कितनी है मिनिमिन वोटिंग ऐज

Voting Rights Age: ब्रिटिश सरकार ने एक ऐतिहासिक फैसला किया है. अब ब्रिटेन में 16 साल के युवा वोट कर पाएंगे, जानिए किस देश में कितने साल के लोगों को वोट देने के अधिकार मिलते हैं.

Voting Rights Age: ब्रिटिश सरकार ने एक ऐतिहासिक फैसला किया है. अब ब्रिटेन में 16 साल के युवा वोट कर पाएंगे, जानिए किस देश में कितने साल के लोगों को वोट देने के अधिकार मिलते हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Know Voting Rights Age of different countries

Voting Rights Age

Voting Rights Age: ब्रिटेन की सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है. ब्रिटेन की सरकार ने मतदान करने की उम्र को 16 साल करने का ऐतिहासिक फैसला किया है. ब्रिटेन में युवाओं को अब 16 साल के होते ही वोटिंग राइट्स मिल जाएंगे. अगले आम चुनावों से इस फैसले को लागू किया जाएगा. ब्रिटिश सरकार का कहना है कि इस बदलाव को संसद की मंजूरी मिलते ही लागू कर दिया जाएगा. सरकार का तर्क है कि कई युवा 16-17 वर्ष में ही सेना में सेवाए दे रहे हैं तो वोट क्यों नहीं दे सकते हैं. 

Advertisment

 बता दें, दुनिय के अधिकांश देशों में वोट देने की मिनिमम उम्र 18 साल होती है. दुनिया के लगभग 237 देशों में से करीब 205 देशों (86%) में वोटिंग की मिनिमम ऐज 18 साल है. नॉर्थ अमेरिका और यूरोप के कई देशों में तो 70 के दशक में ही वोटिंग राइट्स को 21 से घटाकर 18 कर दिया था.आइये जानते हैं, किस देश में किस कम उम्र के लोग वोट दे सकते हैं. 

16 साल में वोट देने का अधिकार

खास बात है कि सिर्फ ब्रिटेन ही नहीं बल्कि दुनिया के 11 देश ऐसे हैं, जहां 16 साल की उम्र में वोट कर सकते हैं. जैसे-  ब्राजील, इक्वाडोर, क्यूबा, माल्टा, निकारागुआ, स्कॉटलैंड, ऑस्ट्रिया, गनजी, जर्सी, अर्जेंटीना, आइल ऑफ मैन.

17 साल में वोट देने का अधिकार

17 साल के युवा सात देशों में वोट दे सकते हैं. जैसे- उत्तर कोरिया, सूडान, पूर्व तिमोर, दक्षिण सूडान, इंडोनेशिया और ग्रीस.

19 और 20 साल में वोट देने का अधिकार

दक्षिण कोरिया में पहले 19 साल में वोट देने का अधिकार था, हालांकि, अप्रैल 2020 में 19 को 18 साल कर दिया गया. वहीं 20 साल में वोटिंग राइट्स बहरीन और नौरू के युवाओं को मिलते हैं.  

21 साल में वोट देने का अधिकार

21 साल में वोट देने का अधिकार 10 देशों में दिया गया है. जैसे- सिंगापुर, कैमरून, मलेशिया, ओमान, कुवैत, सोलोमन द्वीप और लेबनान, सामोआ, टोंगा और टोकेलाऊ.

संयुक्त अरब अमीरात दुनिया का इकलौता देश है, जहां 25 साल वोट देने की न्यूनतम उम्र है. मजे की बात है कि यहां शादी के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल है.  

 

 

 

Voting Rights
      
Advertisment