रूस और यूक्रेन के बीच ड्रोन युद्ध ने रविवार को उग्र मोड़ ले लिया है. दोनों देशों ने एक-दूसरे पर सैकड़ों ड्रोन से हमला किया. इसका सीधा असर रूसी हवाई यातायात पर पड़ा. यहां मॉस्को और सेंट पीटर्सबर्ग जैसे प्रमुख शहरों के एयरपोर्ट पर सैकड़ों उड़ानें रद्द हो गई. यह ड्रोन हमला तब हुआ, जब तीन साल से अधिक पुराने युद्ध में कुछ दिन पहले ही रूस ने यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला किया.
रूस में उड़ानें रुकी
रूसी परिवहन मंत्रालय के अनुसार, मॉस्को के शेरेमेत्येवो और सेंट पीटर्सबर्ग के पुलकोवो एयरपोर्ट पर उड़ानों की आवाजाही पर बुरी तरह से असर दिखा. सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में एयरपोर्ट पर भीड़ और अफरा-तफरी देखने को मिली. पश्चिमी और मध्य रूस के अन्य हवाई अड्डों पर भी उड़ानों में व्यवधान की सूचना है.