ईरान से जंग में इजराइल के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई का मर्डर होने वाला था. यह खुलासा खुद इजराइल के रक्षा मंत्री कैट्ज ने किया है.
ईरान से जंग में इजराइल के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई की हत्या करने की कोशिश की गई थी. मगर खामेनेई की खास तैयारी ने इजराइल के मंसूबों पर पानी फेर दिया. यह खुलासा खुद इजराइल के रक्षा मंत्री कैट्ज ने किया है. कैट्ज के अनुसार, खामेनेई को मारने को लेकर हमने हर मोर्चे को खोल दिया था. मगर सफलता नहीं मिल पाई. एक इंटरव्यू में कैट्ज का कहना है कि पहले दिन से हमारी कोशिश खामेनेई को मारकर ईरान को बड़े झटके देने की रही थी.
नए अधिकारियों से कनेक्शन
कैट्ज के अनुसार, अमेरिका ने यह बयान जरूर दिया कि हम खामेनेई को नहीं मारना चाहते हैं. मगर उन्हें मारने के लिए किसी भी देश की इजाजत नहीं थी. हमने जब ईरान के सैन्य कमांडरों को खत्म किया है. खामेनेई ने मरने वाले सैन्य अफसरों के बदले जिन अफसरों की नियुक्ति की. हमे उसके जरिए खामेनेई के लोकेशन के बारे में सूचना मिने की उम्मीद थी. पूरी जंग में खामेनेई ने नए अफसरों से संपर्क नहीं किया.