/newsnation/media/media_files/2025/06/28/khabar-unique-men-needs-permission-of-wife-for-drinking-alcohol-2025-06-28-16-04-07.png)
File Photo (Freepik)
हर देश के अपने-अपने नियम होते हैं, फिर चाहे वह वोटिंग के लिए हो, ड्राइविंग के लिए, स्मोकिंग के लिए या फिर ड्रिंकिंग के लिए. इन नियमों को मानना हर किसी के लिए जरूरी होते हैं. अगर नियमों को नहीं माना जाए तो आपको सजा मिलती है. आप जानते हैं कि दुनिया के ऐसे कई देश हैं, जहां शराब बैन है. बावजूद इसके शराब छिपकर बेचा जाता है. लेकिन क्या आपको मालूम है, इस दुनिया में एक देश ऐसा भी है, जहां शराब लेने के लिए पत्नी की परमीशन लेनी पड़ती है. आइये आपको आज इसी नियम के बारे में बताते हैं.
Khabar Unique से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- दहेज में पिता ने बेटी को दी 100 बिल्लियां, इनकी पॉटी से बनती दुनिया की सबसे महंगी कॉफी
बीयर खरीदने के लिए बीयर की दुकान पर जाओ, वाइन के लिए वाइन की दुकान पर
दुनिया का एक देश हैं पेन्सिलवेनिया, यहां शराब से जुड़े नियम ऐसे हैं, जो हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यहां शराब खरीदने के लिए परमिशन लेना होता है. खास बात है कि यहां शराब लेने के लिए अलग-अलग दुकानों पर जाना पड़ता है, जैसे- अगर आप बीयर लेना चाहते हैं तो बीयर की दुकान पर जाएं और अगर वाइन लेना चाहते हैं तो वाइन शॉप पर जाएं.
Khabar Unique से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Chinese New Drone: अरे ये मच्छर है या ड्रोन? चीन ने तैयार किया ऐसा ड्रोन की दंग रह जाएंगे सब
माइनर्स को नहीं बेची जाती है शराब
पेन्सिलवेनिया में अन्य देशों की तरह शराब पीने के लिए उम्र भी तय की गई है, जैसे- अगर किसी को शराब पीनी है तो इसके लिए उसकी उम्र का 21 साल होना आवश्यक है. यहां माइनर्स को न शराब बेची जाती है और न ही शराब बेचने को लेकर कोई ऐसा नियम है.
Khabar Unique से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- दुनिया के सबसे विकसित देश कौन से हैं...अमेरिका-चीन-ब्रिटेन नहीं? ये है टॉप 3
पत्नी की लिखित परमिशन के बाद ही परोसी जाती है शराब
पेन्सिलवेनिया में अगर कोई व्यक्ति शराब खरीदना चाह रहा है तो उसे अपनी पत्नी की लिखित परमिशन लेनी पड़ती है. इसके बाद ही लोगों को शराब बेची जाती है.
Khabar Unique से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- 22 साल से इस महिला ने साफ ही नहीं किया मेकअप, अब रो-रोकर बताई अपनी समस्या