Kabul Blast: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में धमाका, कई लोगों की मौत की खबरें

Kabul Blast: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में ब्लास्ट हो गया है. ब्लास्ट में कई लोगों के मारे जाने की खबरें हैं. अफगानी गृहमंत्रालय ने ब्लास्ट की पुष्टि की है.

Kabul Blast: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में ब्लास्ट हो गया है. ब्लास्ट में कई लोगों के मारे जाने की खबरें हैं. अफगानी गृहमंत्रालय ने ब्लास्ट की पुष्टि की है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Pakistan Quetta Blast News in hindi

File Photo

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में ब्लास्ट हो गया है. ब्लास्ट में अब तक कई लोगों की मौत हो गई है. हालांकि, मृतकों का सही आंकड़ा अब तक सामने नहीं आया है. तालिबानी गृह मंत्रालय ने घटना की पुष्टि की है. 

Advertisment

अब जानें क्या है पूरा मामला

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, धमाका सोमवार को काबुल के शहर-ए-नवा इलाके में हुआ है, जहां विदेशी रहते थे. इस इलाके को काबुल के सबसे सुरक्षित इलाकों में से एक माना जाता है. गृहमंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल मतीन कानी ने मीडिया को बताया कि शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, कई लोग घटना में मारे गए हैं और घायल हुए हैं. मतीन का कहना है कि घटना का विवरण बाद में जारी किया जाएगा. 

देश में अब भी एक्टिव हैं ISIS से जुड़े लोग

बता दें, अमेरिका ने 2021 में जब अफगानिस्तान से वापसी की तो तालिबान ने सत्ता में लौट आई. इसके बाद से काबुल सहित पूरे अफगानिस्तान में धमाके कम हो गए हैं. हालांकि, ISIS से जुड़े लोग अब भी देश में एक्टिव हैं, वे छिटपुट हमले करते रहते हैं.

अफगानिस्तान की सत्ता में काबिज है तालिबान

तालिबान ने वर्षों तक अफगानिस्तान में सशस्त्र विद्रोह किया है. वे अब सत्ता में काबिज हैं. उन्होंने युद्धग्रस्त देश में सुरक्षा को बहाल करने का वादा किया. हालांकि हमले अब भी जारी है, जिनमें से कई हमलों की जिम्मेदारी ISIL ने ली है.

afghanistan
Advertisment